फरीदाबाद : शराब के नशे में दोस्त की हत्या करने वाला आरोपित गिरफ्तार
फरीदाबाद, 27 दिसंबर (हि.स.)। दो दिन पूर्व थाना सूरजकुुंड क्षेत्र अंतर्गत शराब के नशे में दोस्त की सिर में चोट मारकर हत्या करने के मामले में आरोपित युवक को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गांव खोरी निवासी एक महिला ने थाना सूरजकुण्ड में दी अपनी शिकायत में बताया कि 25 दिसंबर को उसका पति सतीश सिलवर जुबली गेट के पास लगी दुकान पर बीडी का बंडल लेने गया था जहां पर राहुल शराब के नशे में घुम रहा था। जिस पर सतीश ने राहुल बाहर घुमने से मना किया व राहुल की मां को भी वहां बुला लिया जिस पर राहुल को गुस्सा आ गया और उसने लकडी का फट्टा सतीश के सिर में दे मारा, जिससे सतीश की मृत्यु हो गई। जिस संबंध में थाना सुरजकुण्ड में हत्या से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुये थाना सूरजकुण्ड की टीम ने राहुल(20) निवासी गांव मितरोल पलवल हाल गांव खोरी झुग्गी नजदीक फरीदाबाद को सुटिंग रेंज रोड फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी राहुल व मृतक सतीश दोनों एक साथ हाउस कीपिंग का काम करते थे। सतीश को वहां से हटा दिया गया था। पीड़ित सतीश को शक था कि राहुल ने उसको नौकरी से हटवाया है। आरोपी कभी-कभार जब शराब पीता था तो पीडित आरोपी की मां से उसकी शिकायत कर देता था। 25 दिसंबर को भी पीडित ने उसकी मां को शिकायत की, जिस पर राहुल ने लकडी के फट्टा से सतीश के सिर चोट मारी। जिससे सतीश की मृत्यु हो गई। आरोपी को आज अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

