फरीदाबाद : अवैध अतिक्रमण पर निगम ने चलाया पीला पंजा

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : अवैध अतिक्रमण पर निगम ने चलाया पीला पंजा


फरीदाबाद, 18 दिसंबर (हि.स.)। बडख़ल झील चौक स्थित ग्रीन बेल्ट पर लंबे समय से चले आ रहे अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ फरीदाबाद विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) ने सख्त कार्रवाई की। गुरुवार को एफएमडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रीन बेल्ट से अवैध कब्जे हटाने का अभियान चलाया और क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया। एफएमडीए के एक्सईएन अधिकारी देवेंद्र भड़ाना ने बताया कि ग्रीन बेल्ट पर अवैध रूप से लोगों द्वारा बिल्डिंग मटेरियल, भूसा, अस्थायी खोखे और रेहड़ी-पटरी लगाकर कब्जा किया जा रहा था, जिससे ग्रीन बेल्ट का स्वरूप पूरी तरह बिगड़ चुका था। विभाग द्वारा पहले इन अतिक्रमणकारियों को लगभग 15 बार लिखित और मौखिक चेतावनियां दी गईं तथा स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए भी समझाया गया, लेकिन इसके बावजूद किसी ने भी आदेशों का पालन नहीं किया। लगातार अनदेखी के बाद एफएमडीए को मजबूरन सख्ती करनी पड़ी और आज पुलिस बल तथा विभागीय कर्मचारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान ग्रीन बेल्ट से सारा अवैध सामान हटवाया गया और कब्जे को पूरी तरह समाप्त किया गया। एफएमडीए अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई स्मार्ट सिटी फरीदाबाद को उसके मूल स्वरूप में विकसित करने की दिशा में की जा रही है। ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण के कारण न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा था, बल्कि क्षेत्र का सौंदर्य भी प्रभावित हो रहा था। विभाग ने स्पष्ट किया कि आगे भी इस तरह के अतिक्रमण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। जल्द ही इस ग्रीन बेल्ट में पौधारोपण कर इसे दोबारा हरा-भरा किया जाएगा, जिससे इलाके का सौंदर्यकरण होगा और लोगों को स्वच्छ वातावरण मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story