फरीदाबाद : फर्जी कॉलसेंटर का भंडाफोड, दो कॉलर सहित चार गिरफ्तार
फरीदाबाद, 08 जनवरी (हि.स.)। साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने फर्जी कॉलसेंटर का भंडाफोड करते हुए दो कॉलर सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि भगत सिंह कालोनी फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना बल्लभगढ में दी अपनी शिकायत में बताया कि 27 नवंबर 2025 को उसके पास एक अंजान नंबर से कॉल आया जिसने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने की बात कहकर शिकायतकर्ता के पास एक लिंक भेजा जिसमें शिकायतकर्ता ने अपनी क्रेडिट कार्ड डिटेल्स भर दी, जिसके बाद शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड से 18 हजार रुपये कट गये। जिस संबंध में साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुये साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने आकाश(25), तरंग(31), सूरज(20) व सिद्धांत(23) निवासी नई दिल्ली को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आकाश फर्जी कॉलसेंटर का मालिक था। जो सेक्टर 19 द्वारका दिल्ली में फ्लैट किराये पर लेकर इसे चला रहा था। आरोपी तरंग फर्जी सिम व डॉटा उपलब्ध करवाता था, सूरज व सिद्धांत कॉलर का काम करते थे। तरंग व आकाश 12वीं, सूरज 11वीं व सिद्धांत बी.कॉम पास है। पुलिस ने आरोपितों को आज अदालत में पेश किया, जहां से आकाश, तरंग व सिद्धांत को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर व सूरज को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

