फरीदाबाद : फंदे पर लटककर बिजली कर्मी ने की आत्महत्या
फरीदाबाद, 06 जनवरी (हि.स.)। सेक्टर-22 स्थित बिजली विभाग के शिकायत केंद्र में कार्यरत एक नियमित कर्मचारी ने सोमवार देर रात पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मॉच्र्युरी में भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सुरेश निवासी गांव गडख़ेड़ा, थाना सदर बल्लभगढ़ के रूप में हुई है। सुरेश दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की सब-डिवीजन नंबर 3, सेक्टर-22 के कंप्लेंट सेंटर में नियमित कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। उसकी ड्यूटी सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक रहती थी। मुजेसर थाना के एएसआई सतपाल कुमार ने बताया कि रात करीब 9 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि सेक्टर-22 स्थित बिजली विभाग के शिकायत केंद्र के एक कमरे में एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां देखा गया कि सुरेश का शव कमरे के पंखे से लटका हुआ था। पुलिस जांच में सामने आया कि घटना का पता उस समय चला जब अन्य कर्मचारी नाइट ड्यूटी के लिए कंप्लेंट सेंटर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके की जांच की और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवा दिया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। हालांकि, आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

