फरीदाबाद : चायन बनाते ऑटो मैकेनिक की हार्ट फेल होने से मौत
फरीदाबाद, 16 दिसंबर (हि.स.)। नहर पार इलाके में ओल्ड चुंगी स्थित चाय की भाप लेते समय हार्ट फेल होने से एक 27 साल के ऑटो मैकेनिक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। मृतक पिछले लगभग 8 साल से अपनी दुकान खोल कर मैकेनिक का काम कर रहा था। चुंगी मोड नहर पार के रहने वाले उमेश ने बताया कि उसका छोटा भाई संजय (27) ऑटो मैकेनिक का काम करता था। चुंगी मोड पर ही उसने दुकान खोल रखी थी। उमेश ने बताया कि दुकान पर काम करने वाले लडक़ों ने बताया कि मंगलवार सुबह संजय सभी के लिए चाय बना रहा था। चाय बनाते समय वह चाय से निकलने वाली भाप को सूंघ रहा था। भाप को सूंघते हुए अचानक से वह नीचे जमीन में गिर पड़ा और उसकी सांस रुक गई। दुकान पर काम करने वाले दूसरे कर्मचारी उसको अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के भाई के अनुसार संजय का अचानक से हार्ट फेल हो गया, जिस कारण से उसकी मौत हो गई। संजय के परिवार में उसकी पत्नी और 8 साल का बेटा है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। खेड़ी पुल थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

