फरीदाबाद : 13 मामलों में 37 साइबर अपराधी गिरफ्तार, लाखों की नकदी बरामद

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : 13 मामलों में 37 साइबर अपराधी गिरफ्तार, लाखों की नकदी बरामद


फरीदाबाद, 28 दिसंबर (हि.स.)। फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम द्वारा ठगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 20 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह में 37 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार 11 लाख 78 हजार रुपए बरामद किये हैं। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम ने 13 मुकदमों में कार्रवाई करते हुए 37 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें साइबर थाना एनआईटी के तीन, सेंट्रल के चार व बल्लमगढ़ के छह मामले शामिल है। इस दौरान साइबर थाना की टीमों ने 11 लाख 78 हजार रू बरामद किये हैं। इसी प्रकार 286 शिकायतों का निस्तारण कर तीन लाख 20 हजार 555 रुपए खातों में फ्रीज कराये हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में लोकेश वैष्णव, दीपक ठाकर, यश ठाकर, सुजान सिंह, वीरेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, मोहम्मद दाऊद,पठान नज़रूदीन नूरुद्दीन, पठान सोहील, सैफ अली खान, मोहम्मद राशिद कुरैशी, जितेन्द्र, पराग जोशी, शिवम बोचीवाल, राम सिंह, रोहित लाल, विजय कुमार, आकाश शिवाजी, रघुबीर सिंह, हर्ष वर्धन, गगनदीप, आनंद प्रकाश, नितिन सिंह, आशीष,बंशीराम, राजू राम, करना राम, रामहेत सिंह,सुनील कुमार, नवदीप सिंह, साजिद फारूक,अजय,सुमित शर्मा, विकाश सिंह,आशिक,आलम व धर्मेंद्र सोनी का नाम शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story