फरीदाबाद : 786 सीरीज की करंसी के नाम पर ठगी, मुख्य आरोपित गिरफ्तार
फरीदाबाद, 17 दिसंबर (हि.स.)। 786 सीरीज के करंसी नोट को अधिक कीमत पर खरीदने का लालच देकर ठगी करने के एक मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने मुख्य आरोपी को पुन्हाना से गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार काे बताया कि सीही फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना बल्लभगढ में दी शिकायत में आरोप लगाया कि जूलाई माह में वह यू-टयुब पर रील देख रहा था, तभी उसे 786 सीरीज के नोट खरीदने के बारे में विज्ञापन देखा। शिकायतकर्ता ने दिये गये नम्बर पर कॉल किया और ठगों के बतायेनुसार नोटो की फोटो खीचकर उनके पास भेजी। ठगों ने बताया कि पाँच नोटो के बदले 34 लाख 21 हजार रुपए दिये जायेगे लेकिन पहले रजिस्ट्रेशन के लिए 1550 रू भेजने पड़़ेगे, उसके बाद शिकायतकर्ता से सरकारी फीस के नाम पर 12 हजार 499 रू और लिये गये। ऐसे बातों में फसा कर ठगों ने एक लाख 20 हजार 548 रू ठग लिये। जिस शिकायत पर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी जुबेर (33) निवासी गाँव नहेदा, पुन्हाना को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जुबेर ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर सोशल मिडिया पर स्पेशल सीरीज के नोट खरीदने बारे विज्ञापन डाला था, जहां पर आरोपी ने अपने मोबाइल नंबर डाले हुए थे। शिकायतकर्ता ने जब कॉल किया तो आरोपी ने नोटों की ज्यादा कीमत बता कर झांसे में लिया और पैसे ऐठ लिये। आरोपित को बुधवार अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

