फरीदाबाद : सीएम फ्लाइंग ने किया सब-तहसील का औचक निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : सीएम फ्लाइंग ने किया सब-तहसील का औचक निरीक्षण


फरीदाबाद, 30 दिसंबर (हि.स.)। सेक्टर-55 स्थित गोछी सब-तहसील में मंगलवार सुबह सीएम फ्लाइंग की टीम ने अचानक पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। यह कार्रवाई तहसील में कर्मचारियों की देर से उपस्थिति और कामकाज में लापरवाही को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद की गई। जानकारी के अनुसार, सुबह के समय सीएम फ्लाइंग की टीम ने तहसील परिसर में पहुंचकर सबसे पहले कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। टीम ने अधिकारियों और कर्मचारियों के आने-जाने का समय देखा, जिसमें कई कर्मचारी तय समय पर मौजूद नहीं पाए गए। टीम ने सभी का टाइम रिकॉर्ड किया और रिपोर्ट तैयार की, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। निरीक्षण के दौरान सीएम फ्लाइंग की टीम ने तहसील में अपने काम से आए आम नागरिकों से भी बातचीत की। लोगों ने जमीन से जुड़े कार्य, प्रमाण पत्र जारी करने और अन्य सेवाओं में हो रही देरी की शिकायतें रखीं। कई लोगों ने कर्मचारियों की लापरवाही और मनमानी का भी जिक्र किया। टीम ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत सुधार के निर्देश दिए। सीएम फ्लाइंग की टीम ने स्पष्ट किया कि सरकारी कार्यालयों में समय पर उपस्थित रहना और जनता के कार्यों को प्राथमिकता देना अनिवार्य है। टीम ने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story