फरीदाबाद : खेलते समय चुन्नी गले में फंसने से बच्चे की मौत
फरीदाबाद, 26 दिसंबर (हि.स.)। पर्वतीय कॉलोनी में गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसे में आठ वर्षीय मासूम की मौत हो गई। घर में खेलते समय बच्चे का चुन्नी से गला घुट गया, जिससे वह बेहोश हो गया। परिजन उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसने शुक्रवार सुबह दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक बच्चे की पहचान निशांत (8 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पर्वतीय कॉलोनी निवासी दिलीप कुमार का सबसे छोटा बेटा था। दिलीप कुमार होलसेल का कार्य करते हैं और उनके तीन बच्चे हैं। गुरुवार रात दिलीप कुमार अपने कमरे में बैठकर हिसाब-किताब कर रहे थे, जबकि निशांत उनके सामने ही खेल रहा था। बताया जा रहा है कि खेल-खेल में निशांत ने एक चुन्नी का सिरा खिडक़ी पर बांध लिया और दूसरा सिरा अपने पेट के चारों ओर लपेट लिया। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और चुन्नी उसके गले में फंस गई, जिससे उसका दम घुटने लगा। कुछ ही पलों में निशांत बेहोश होकर गिर पड़ा। जब पिता की नजर बच्चे पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत चुन्नी हटाई और आनन-फानन में उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर गए। डॉक्टरों ने बच्चे की हालत गंभीर बताई और इलाज शुरू किया, लेकिन शुक्रवार तडक़े उपचार के दौरान निशांत की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सारन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच अधिकारी दुलीचंद ने बताया कि यह हादसा बच्चों के खेलने के दौरान हुआ है। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में भिजवा दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

