फरीदाबाद : बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई कार, युवक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई कार, युवक की मौत


फरीदाबाद, 01 जनवरी (हि.स.)। नए साल का जश्न मनाने निकले दोस्तों की खुशियां मातम में बदल गईं। बुधवार देर रात तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई और कई बार पलटते हुए हाईवे की ग्रिल से जा भिड़ी। इस भीषण हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए मॉच्र्युरी में रखवा दिया है। जानकारी के अनुसार, कार में सवार चारों युवक फरीदाबाद के एनआईटी क्षेत्र के रहने वाले और आपस में अच्छे दोस्त थे। सभी युवक नए साल की पार्टी मनाने के लिए देर रात घर से निकले थे। यह हादसा गुरुवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे बाटा मेट्रो स्टेशन के पास हुआ। कार नीलम फ्लाईओवर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही थी। तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर का वाहन से नियंत्रण बिगड़ गया और कार पहले लेफ्ट साइड डिवाइडर से टकराई, इसके बाद तीन से चार बार पलटते हुए सडक़ किनारे लगी ग्रिल से जा टकराई। हादसे में कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक युवक को अत्यधिक गंभीर चोटें आईं। घायल युवक ने करीब आधे घंटे बाद दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान सारांश के रूप में हुई है, जो एनआईटी क्षेत्र का रहने वाला था और जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सडक़ से गुजर रहे राहगीरों ने हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह कार में फंसे सभी युवकों को बाहर निकाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलने पर घायलों का दोस्त चेतन भी मौके पर पहुंचा। चेतन ने बताया कि चारों दोस्त रात करीब 12 बजे तक घर पर ही मौजूद थे। अचानक बाहर जाने का प्लान कैसे बना, इसकी उसे जानकारी नहीं है, क्योंकि वह सोने चला गया था। सुबह उसे फोन आया कि उसके दोस्तों का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा, जहां उसे पता चला कि इस हादसे में सारांश नाम के युवक की मौत हो गई है और बाकी तीन दोस्त घायल हैं। घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-12 थाने से एएसआई संदीप कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और घायलों को अस्पताल भिजवाया, जबकि मृतक के शव को मॉच्र्युरी में रखवाया गया। एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण ओवर स्पीड प्रतीत हो रहा है। ड्रिंक एंड ड्राइव समेत सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story