फरीदाबाद : एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी, दो फोन कॉलर गिरफ्तार
फरीदाबाद, 17 जनवरी (हि.स.)। एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पल्ला, फरीदाबाद निवासी एक महिला ने साइबर थाना सैंट्रल में शिकायत दर्ज कराई थी कि पिछले दिनों उसके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाली महिला ने स्वयं को फ्लाई एविटेशन गु्रप सर्विस में कार्यरत बताते हुए कहा कि उनकी कंपनी एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ की नौकरी दिलवाने का कार्य करती है। इसके बाद उसका तथा उसकी बहन का फोन पर इंटरव्यू लिया गया और कुछ समय बाद उन्हें चयनित होने की बात कही गई। आरोपियों ने ड्रेस, कैंटीन कार्ड, ट्रेनिंग व अन्य औपचारिकताओं के नाम पर शिकायतकर्ता से 43 हजार 800 रुपये बैंक खाते में जमा करवा लिए। लेकिन उन्हें कोई जॉइनिंग लेटर प्राप्त नहीं हुआ, तब शिकायतकर्ता को अपने साथ धोखाधड़ी होने का एहसास हुआ। जिस पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने विशाल कुमार निवासी अमर नगर फरीदाबाद व योगेश कुमार निवासी गांव डेहरियामा जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी विशाल और योगेश दोनों मिलकर कॉलिंग का काम करते थे, आरोपियों ने शिकायतकर्ता के पास कॉल किया और उसे नौकरी देने के बहाने से अपने झांसे में लिया और 43 हजार 800 रू ट्रास्फर करवा लिये। आरोपी योगेश 12वीं तथा विशाल बीए पास है। आरोपियों को आज अदालत में पेश कर दोनों आरोपियों को आगामी पूछताछ के लिए चार दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

