फरीदाबाद : निगम ने चार दिनों में की 61 बकायेदारों की संपत्ति सील

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : निगम ने चार दिनों में की 61 बकायेदारों की संपत्ति सील


फरीदाबाद, 17 दिसंबर (हि.स.)। नगर निगम फरीदाबाद की ओर से बकायेदारों के विरुद्ध मेगा सीलिंग ड्राइव के तहत लगातार सख्त कार्रवाई जारी है। निगम की अतिरिक्त आयुक्त सलोनी शर्मा ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि 12 दिसंबर से 15 दिसंबर 2025 तक चलाए गए अभियान के दौरान नगर निगम के विभिन्न जोनों में निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष सीलिंग की कार्रवाई की गई, जिन्हें पहले ही नोटिस दिए गए थे। निगम द्वारा एक लाख से ज्यादा के प्रॉपर्टी टैक्स वाले प्रॉपर्टी धारकों पर कार्रवाई जारी है। जबकि कुछ बकायादारों से निगम कि टीम द्वारा लगभग 29 लाख 31 हजार से ज्यादा की राशि निगम खाते में रिकवरी के रूप में जमा कराई है। जोनवार विवरण के अनुसार एनआईटी, ओल्ड जोन और बल्लभगढ़ जोन में कार्रवाई की गई है। निगम का उद्देश्य बकाया राजस्व की वसूली सुनिश्चित करना तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कदम उठाना है। अतिरिक्त आयुक्त सलोनी शर्मा ने स्पष्ट किया कि नगर निगम की यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। उन्होंने संपत्ति मालिकों से अपील की कि वे समय रहते अपने बकाया करों का भुगतान करें, ताकि किसी भी प्रकार की सीलिंग या दंडात्मक कार्रवाई से बचा जा सके। नगर निगम फरीदाबाद शहर को व्यवस्थित, स्वच्छ और राजस्व के मामले में सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story