फरीदाबाद : मुंबई क्राइम ब्रांच का कर्मचारी बनकर तीन लाख की ठगी, खाताधारक गिरफ्तार
फरीदाबाद, 29 दिसंबर (हि.स.)। मुंबई क्राइम ब्रांच का कर्मचारी बनकर 30 लाख की ठगी मामले में साइबर थाना एनआईटी पुलिस ने सोमवार को खाताधारक को बरेली से गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 16 जून 2025 को उसके पास एक कॉल आया, जिसने बताया कि मुम्बई क्राईम ब्रांच से इंस्पेक्टर बोल रहा है तथा उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद एक अन्य नंबर से पुलिस ऑफिसर की विडियो कॉल आई और कहा कि शिकायतकर्ता जेट एयरवेज मनी लॉन्ड्रिंग केस मे आरोपी है तथा उसे हॉउस अरेस्ट किया गया है व डिजिटल अरेस्ट के ऑर्डर उसके पास भेज देंगे। उसको इस केस में 6 करोड 80 लाख रुपये देने पडेंगे व उसके केस की प्रोसीडिंग्स व्हाट्अप के माध्यम से विडियो कॉल पर ही की जायेगी। जहां पर उसके सीनियर ऑफिसर और जज साहब उससे बात करेंगे और इस बारे में न तो किसी को बताना है और न ही घर से बाहर जाना है। इसके बाद उन्होंने केस के निपटारे के लिए 50 लाख रुपये की मांग की। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने आरटीजीएस के जरिए ठगों द्वारा बताए खाता में 30 लाख 20 हजार रुपये भेज दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना एनआईटी की टीम ने रियासत खान निवासी गांव परतापुर जीवन सहाय, इज्जत नगर, बरेली उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रियासत खाताधारक है, जिसने अपना खाता ठगों को दे रखा और इसके खाता में ठगी के 5 लाख रूपये आये थे। आरोपी 5वीं पास है और चाय की दुकान चलाता है। आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

