फरीदाबाद में दूसरी मंजिल से गिरा वेल्डर, हुई मौत

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद में दूसरी मंजिल से गिरा वेल्डर, हुई मौत


फरीदाबाद, 03 जनवरी (हि.स.)। सीकरी चौकी क्षेत्र में एक रिजॉर्ट में काम कर रहे मजदूर की पैर फिसल जाने से मौत हो गई। मृतक मूल रूप से यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला था। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। बल्लभगढ़ से विधायक एंव पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा के परिवार का यह रिजॉर्ट है। मृतक के चाचा रामगोपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, 38 साल का उनका भतीजा लोकेश वेल्डिंग का काम करता था। वह पिछले एक साल से गांव सीकरी स्थित मिलन रिजॉर्ट में काम कर रहा था। शनिवार को वह रिजॉर्ट की दूसरी मंजिल पर बाहर की तरफ से वेल्डिंग का काम कर रहा था। काम करते हुए अचानक से पैर फिसल गया और नीचे आकर गिर गया। लोकेश के नीचे गिरने की आवाज को सुनकर दूसरे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए उसको अस्पताल में लेकर गए। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक लोकेश का परिवार यूपी के अलीगढ़ में ही रह रहा है। उसकी एक पत्नी और दो बच्चे है। मृतक लोकेश राजीव कॉलोनी के पास समय पुर में किराए के मकान में रहता था। परिवार के लोगों ने किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाही नही कराई है। सीकरी चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि मिलन रिजॉर्ट में काम करते हुए पैर फिसलने से युवक की मौत हो गई। दोनों पक्षों के बीच में समझौता हो गया। मृतक के परिजनों की तरफ से कोई कार्रवाही नही कराई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story