हिसार: शराब कांड के जिम्मेवार लोगों पर हत्या का केस दर्ज करवाए सरकार: बजरंग गर्ग
कोरोना काल में सरकार के चहेतों ने किया करोड़ों का शराब घोटाला, पकड़ से बाहर
हिसार, 10 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने यमुनानगर व अंबाला जिलों में जहरीली शराब से 11 व्यक्तियों की मौत के दोषियों के खिलाफ हत्या की धारा के तहत केस दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार के संरक्षण में शराब व नशे का व्यापार फल-फूल रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना के समय सरकार के चहेतों द्वारा करोड़ों रुपए की पुलिस कस्टडी में शराब घोटाला करने वालों को सरकार अभी तक नहीं पकड़ पाई है वहीं हरियाणा सरकार नशे का व्यापार रोकने में पूरी तरह विफल सिद्ध हुई है। शराब कांड का मामला सामने आने के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बजरंग दास गर्ग ने शुक्रवार को कहा कि सरकार की मिलीभगत के चलते नशे का व्यापार फल-फूल रहा है। हरियाणा में नकली शराब, चिट्टा व ड्रग्स खुलेआम बिक रहा है। नशे का व्यापार रोकने में हरियाणा सरकार पूरी तरह विफल सिद्ध हुई है। पिछले दिनों पानीपत, सोनीपत व फरीदाबाद में जहरीली शराब से लगभग 20 से ज्यादा व्यक्तियों की मौतें हुई है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी नशे की ओर बढ़ती जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।