फतेहाबाद: अवैध फैक्ट्री की जांच के लिए पहुंची नगर परिषद टीम से बाप-बेटे ने किया दुर्व्यवहार
फतेहाबाद, 15 दिसम्बर (हि.स.)। अवैध फैक्ट्री चलाने की शिकायत पर जांच के लिए पहुंची टोहाना नगर परिषद की टीम के साथ पिता-पुत्रों द्वारा अभद्र व्यवहार कर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मामला सामने आया है। इस मामले में टोहाना पुलिस ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी की शिकायत पर शुक्रवार को आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में नगर परिषद टोहाना के कार्यकारी अधिकारी ने कहा है कि उन्हें शिकायत मिली थी कि केहर सिंह निवासी भूना रोड, एकता नगर, टोहाना नामक व्यक्ति अवैध फैक्ट्री का संचालन कर रहा है। इस सूचना पर जांच के लिए वे नगरपरिषद के कर्मचारी धर्मेन्द्र, भवन निरीक्षक मनोज, कनिष्ठ अभियंता अजायब सिंह, सफाई निरीक्षक शमशेर सिंह व योगेश भाटिया के साथ मौके पर पहुंचे। जब उन्होंने केहर सिंह व उसके लड़के से इस बारे में पूछताछ की तो उन्होंने कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया और सरकारी काम में बाधा पहुंचाई।
इस पर टीम जब गाड़ी से वापस आने लगी तो केहर सिंह व उसके लड़के ने गाड़ी का रास्ता रोक लिया और कर्मचारियों को गाड़ी से नीचे उतारने की धमकी देने लगा। बाद में कार्यकारी अधिकारी ने इस बारे उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, जिला नगर आयुक्त व डीएसपी टोहाना को सूचना दी। इस पर पुलिस ने आरोपी केहर सिंह व उसके लड़के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, अधिकारियों व कर्मचारियों को धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।