हिसार : असंतुलित कार पेड़ से टकराई, आग लगने से बाप-बेटा झुलसे, बेटे की मौत
पिता चिल्लाता रहा कि कोई उसके बेटे को बचाओ, लेकिन हो गई देर
हिसार, 7 मई (हि.स.)। मंगलवार को जिले के बरवाला-अग्रोहा रोड पर नंगथला गांव के पास पेड में टक्कर लगने के बाद कार में आग लग गई। कार में सवार बेटे की जिंदा जलने से मौत हो गई। इस दौरान झुलसने के बावजूद उसका पिता चिल्लाता रहा कि कोई उसके बेटे को बचाओ, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
अग्रोहा खंड के गांव नंगथला के पास हुए हादसे के बाद जब लोगों में कार में आग लगी देखी तो वे इसे बुझाने के लिए दौड़े। मौके पर बहुत से लोग एकत्रित हो गए। फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और कार की खिड़की तोड़कर पिता-पुत्र को बाहर निकाला गया। इसके बाद उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया, जबकि पिता की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि बरवाला के वार्ड नंबर 14 निवासी राजवीर कुमार फतेहाबाद में कारपेंटर का काम करता है। वह यहीं पत्नी और बच्चों के साथ रहता है। मंगलवार को वह फतेहाबाद से अपने 14 वर्षीय बेटे दीपांशु के साथ कार में सवार होकर बरवाला अपने परिवार के लोगों से मिलने जा रहा था।
इस दौरान उनकी कार बरवाला से अग्रोहा की तरफ नंगथला गांव के पास पहुंची तो अचानक असंतुलित होकर रोड किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकराई। कार इसके बाद पलट गई और इसमें आग लग गई। हादसा देख मौके लोगों की भीड़ लग गई। जांच में पाया गगा कि गाड़ी में सीएनजी किट व सिलेंडर लगा था और इस वजह से कोई भी कार के नजदीक नहीं गया। कार में सवार व्यक्ति बाहर नहीं निकल सके। फायर ब्रिगेड और डायल 112 को हादसे की सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कार में लगी आग को बुझाया। इसके बाद जेसीबी मशीन बुलाकर कार की खिड़की तोड़ी गई। आग लगने के कारण चालक सीट पर बैठा व्यक्ति और दूसरी तरफ सीट पर बैठा किशोर बुरी तरह से जले हुए थे। लड़का सीट बैल्ट लगाए हुए था। लड़के की मौत हो चुकी थी। गंभीर हालत में चालक राजवीर कुमार ने बताया कि साइड में उसका बेटा बैठा है और वह बेहोश होने तक कहता रहा कि मेरे बेटे को बचाओ, बेटे को बचाओ लेकिन जब तक खिड़की तोड़कर गाड़ी को खोला गया, तब तक बच्चा राख हो चुका था।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।