फतेहाबाद पुलिस ने आपराधिक मामलों में 125 लोगों को किया गिरफ्तार

फतेहाबाद पुलिस ने आपराधिक मामलों में 125 लोगों को किया गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद पुलिस ने आपराधिक मामलों में 125 लोगों को किया गिरफ्तार


11 पीओ बदमाश सहित 19 बैल जम्पर को किया काबू, अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए 12 लोग

फतेहाबाद, 5 मई (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा-निर्देशानुसार अप्रैल माह में चलाए गए स्पेशल अभियान के तहत पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ की है। एसपी द्वारा सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज व इंचार्ज विशेष यूनिटों को अवैध तथा गैर कानूनी अपराधों को अंजाम देने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करने के लिये सख्त निर्देश दिये गये थे। इसके तहत अवैध कारोबारों मे संलिप्त आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए अवैध हथियारों के शौकिन व ड्रग्स की तस्करी करने सहित अनेक आरोपियों पर कड़ा प्रहार किया गया है।

इस अभियान के तहत पुलिस ने संगीन मामलों में फरार बदमाशों की धर पकड़ करते हुए विभिन्न आपराधिक मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे 11 पीओ एवं 19 बेल जंपर अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है। अवैध हथियारों की तस्करी व अवैध हथियारों के शौकीन 12 आरोपियों को गिरफ्तार करके 8 मामले दर्ज किये गये, जिनके कब्जे से 10 देसी पिस्टल, 1 चाकू तथा 18 कारतूस बरामद किए गए। ड्रग्स की तस्करी करने वाले 18 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ 17 मामले दर्ज किये गये।

इन आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए की कीमत की 96 किलो 98 ग्राम चूरा पोस्त, 3 क्विंटल 1 किलो 700 ग्राम गांजा, 170 ग्राम अफीम, 155 पोस्त के पौधे, 140 ग्राम 48 मिलीग्राम हेरोईन एवं प्रतिबन्धित 450 नशीली गोलिया बरामद की गई। इसके अलावा फतेहाबाद पुलिस द्वारा शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त 51 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में 50 मामले दर्ज किये गये और इन आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए की कीमत की 501 बोतल ठेका देशी, 303 बोतल हथकड, 18 बोतल अंग्रेजी, 18 बोतल बियर शराब , 955 लीटर लहान एवं 2 चलती भट्टी पकडऩे मे सफलता हासिल की। सट्टा खाईवाली व जुआ खेलने वाले 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनके खिलाफ 10 मामले दर्ज किये गये। इन आरोपियों के कब्जे से 92 हजार 340 रुपये की नगदी बरामद की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story