फतेहाबाद: पुलिस ने मनाया फ्लैग डे, अधिकारियों को लगाए ध्वज के स्टीकर
फतेहाबाद, 27 अक्टूबर (हि.स.)। जिला पुलिस ने शुक्रवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया। इस दौरान उन शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि देकर याद किया गया, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। शुक्रवार को जिला पुलिस द्वारा झंडा दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला उपायुक्त अजय सिंह तोमर को झंडे का स्टीकर लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इसके बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों को ध्वज का प्रतीक स्टीकर लगाया गया। ध्वज को धर्म की अधर्म पर विजय की प्रेरणा के तौर पर माना जाता है। एसपी आस्था मोदी ने कहा कि ध्वज हमारे अंदर कर्तव्य का पाठ व मूल्यों के लिए संघर्ष, समर्पण व त्याग की भावना पैदा करता है। पुलिस समाज में बुराई को दंडित करने और अच्छाई जीवित रखने के लिए तथा बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए कार्य करती है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।