फतेहाबाद पुलिस ने 69 स्थानों पर की नाकाबंदी, 37 पेट्रोलिंग पार्टियां रही गश्त पर
फतेहाबाद पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद: एसपी आस्था मोदी
फतेहाबाद, 13 मार्च (हि.स.)। अपराधियों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ को लेकर जिला पुलिस सोमवार को पूरे एक्शन मोड में दिखी। जिले की राजस्थान, पंजाब के साथ लगती सीमाओं को सील कर नाकाबंदी की गई और बाहर से आने वाले हर वाहन की गहनता से जांच पड़ताल की गई। एसपी आस्था मोदी ने स्वयं फिल्ड में उतरकर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया और ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि जिला पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।
सोमवार को चलाए गए सिलिंग अभियान के दौरान जिलाभर में 69 स्थानों पर नाकाबंदी की गई और जिला पुलिस के 800 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा जिला पुलिस की 37 पेट्रोलिंग पार्टियों के अलावा 24 पीसीआर और 25 राइडर भी अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त पर रहे। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने कहा कि फतेहाबाद पुलिस द्वारा सोमवार को विशेष सिलिंग अभियान चलाया गया है। इस दौरान सभी नाकों पर चैकिंग कर रिकार्ड मेंटेन किया जा रहा है वहीं बाद में इस अभियान को लेकर लोगों का फीडबैक भी लिया जाएगा और भविष्य में भी जिला पुलिस द्वारा समय-समय पर सिलिंग अभियान चलाया जाएगा। एसपी ने बताया कि यह अभियान जिला के आम नागरिकों की सुरक्षा, अपराधों की रोकथाम व किसी भी आपात स्थिति से निपटने को ध्यान में रखते हुए चलाया गया था। पुलिस की उपस्थिति से आम आदमी के मन में पुलिस व कानून के प्रति विश्वास बढ़ता है। कहीं ना कहीं सड़क पर होने वाला अपराध भी रुकता है। इसके अन्तर्गत सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबंधक थाना, पुलिस चौकी व अपराध यूनिटों के इंचार्जो को निर्देश दिए हैं कि वह भविष्य में सूचना मिलते ही अपने-अपने क्षेत्र में तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए सीलिंग प्लान के अनुसार कार्य करें, जिससे अपराधों की रोकथाम की जा सके और अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
एसपी ने कहा कि जिला को अपराध और नशे जैसे सामाजिक बुराई से मुक्त करवाने के लिए आम नागरिकों को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए। उन्हें आसपास अगर कोई गैर कानूनी कार्यों बारे पता चलता है तो तुरंत इस बारे पुलिस को सूचना दें ताकि ऐसे अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।