फतेहाबाद : नेशनल कबड्डी में छाये फतेहाबाद के खिलाड़ी, जीते तीन गोल्ड
फतेहाबाद, 30 जनवरी (हि.स.)। बैंगलुरू में आयोजित नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट में फतेहाबाद के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भूथनकलां के तीनों खिलाडिय़ों के गोल्ड जीतने पर स्कूल के प्रिंसीपल और अन्य स्टाफ ने खुशी जताई है।
कर्नाटक में आयोजित नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट में फतेहाबाद के खिलाडिय़ों ने अंडर-19 व अंडर-17 आयु वर्ग में तीन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीते हैं। हरियाणा की ब्वॉयज टीम के कोच जितेन्द्र खत्री और गर्ल्स टीम के कोच कुलदीप काजला, डीपीई भूथनकलां थे। कोच कुलदीप काजला ने बताया कि नेशनल टूर्नामेंट में हरियाणा की ब्वॉयज और गर्ल्स दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया और विरोधियों को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जताया। हरियाणा की टीम में भूथनकलां के दो खिलाड़ी कपिल व नवजोत भी हिस्सा थे। उन्होंने बताया कि कपिल व नवजोत के अलावा अंडर-17 में नकुल भी शामिल था। इसके अलावा अंडर-14 में अमरजीत ने भी अपने प्रदर्शन से जिले का नाम रोशन किया है। फाइनल मैच में हरियाणा की ब्वॉयज की टीम ने विद्या भारती हरियाणा की टीम को 33-53 से और गर्ल्स टीम ने कर्नाटक टीम को 29-40 के अंतर से हराकर ट्राफी जीती।
फतेहाबाद के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भूथनकलां के तीनों खिलाडिय़ों को मिली इस शानदार सफलता पर स्कूल में खुशी का माहौल है। स्कूल प्रिंसिपल नरेश कुमार रंगा ने इस उपलब्धि पर तीनों खिलाडिय़ों, उनके कोच व स्टाफ सदस्यों को बधाई दी और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।विद्यार्थियों को मिली इस उपलब्धि के पीछे प्रिंसिपल नरेश कुमार रंगा के अलावा शिक्षक सुरेन्द्र बिश्नोई व अन्य स्टाफ सदस्यों का भी विशेष सहयोग रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।