फतेहाबाद: प्रदूषण के टॉप पर चल रहे फतेहाबाद के लोगों को बरसात से मिली बड़ी राहत

फतेहाबाद: प्रदूषण के टॉप पर चल रहे फतेहाबाद के लोगों को बरसात से मिली बड़ी राहत
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: प्रदूषण के टॉप पर चल रहे फतेहाबाद के लोगों को बरसात से मिली बड़ी राहत


फतेहाबाद, 10 नवम्बर (हि.स.)। पिछले कई दिनों से प्रदूषण के मामले में देशभर में सबसे ऊपर चल रहे फतेहाबाद जिले के लोगों को शुक्रवार सुबह स्मॉक और प्रदूषण से बड़ी राहत मिली। फतेहाबाद में अलसुबह अच्छी बारिश हुई। मौसम में न केवल ठंडक घुल गई, बल्कि वायु प्रदूषण से एकबारगी निजात मिल गई है। बरसात के कारण मंडी में पड़ी धान की बोरियां भी भीग गई।

काफी दिनों बाद सुबह सुबह नीला आसमान नजर आया जिसके बाद काले बादल घिर आए। बारिश के बाद जिले के एयर क्वालिटी इंडेक्स यानि एक्यूआई में काफी सुधार हुआ है। कल तक जो एक्यूआई 400 से ऊपर चल रहा था, बरसात के बाद वह कम होकर 100 तक आ गया है। साथ ही यह रेड जोन से अब येलो की श्रेणी में आ गया है। शुक्रवार को दिनभर मौसम सुहावना बना रहा।

दीपावली से पहले यह स्थिति राहत देने वाली है। हालांकि धनतेरस व दीपावली के मौके पर इस बारिश ने व्यापारी वर्ग की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग ने दो दिन तक ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान जताया है। यदि ऐसा होता है तो दीपावली की चमक भी धुल सकती है। बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। कल अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम 17 डिग्री दर्ज किया गया था तो आज बरसात के बाद यह न्यूनतम तापमान 15 डिग्री हो गया है, जबकि अधिकतम 24 डिग्री होने का अनुमान है। जिले के फतेहाबाद, भट्टू जाखल क्षेत्र में हल्की बरसात दर्ज की गई है।

बता दें कि पिछले लगभग महीनेभर से प्रदूषण फैला हुआ था, कुछ दिनों से यह स्थिति बेहद खराब हो चुकी थी। पिछले हफ्ते फतेहाबाद के एक्यूआई रिकॉर्ड 500 पार चला गया था। जिसके बाद से लगातार यह 450 से ऊपर बना हुआ था। कल से इसमें कुछ कमी आई थी और आज बरसात के बाद खासकर फतेहाबाद शहर व आसपास वायु की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है और लोगों को काफी राहत मिली है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story