अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन पर फतेहाबाद शहर भी होगा जगमग
फतेहाबाद, 27 दिसम्बर (हि.स.)। अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर फतेहाबाद शहर भी जगमग होगा। यहां भी दीवाली की तरह पर्व मनाया जाएगा। यह बात नगर परिषद के प्रधान राजेंद्र सिंह खिंची ने अपने कार्यालय में अधिकारियों और पार्षदों के साथ बैठक करते हुए कही।
इस दौरान नगर परिषद ईओ ऋषिकेश चौधरी, एमई नरेंद्र पंवार, पार्षद मोहन लाल नारंग, पार्षद प्रतिनिधि योगी हंसराज, राजेंद्र आहुजा, एसआई महेश कुमार आदि मौजूद रहे। नगर परिषद प्रधान राजेंद्र सिंह खिंची ने निर्देश देते हुए कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को है। इसको लेकर फतेहाबाद शहर को पूरी तरह से 21 जनवरी से लेकर 23 जनवरी तक जगमग किया जाए।
शहर की सजावट करवाई जाए। इसके अलावा शहर में पूरी तरह से सफाई करवाई जाए। देश भर में इस उद्घाटन पर्व को लेकर उत्साह है, ऐसे में हमें भी इस दिन को दीवाली पर्व की तरह मनाना है। शहर को पूरी से जगमग करके और सजावट करके श्रीराम मंदिर का उद्घाटन पर्व मनाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।