फतेहाबाद : सोविनियर अवार्ड से सम्मानित होंगे फतेहाबाद के उपायुक्त

फतेहाबाद : सोविनियर अवार्ड से सम्मानित होंगे फतेहाबाद के उपायुक्त
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद : सोविनियर अवार्ड से सम्मानित होंगे फतेहाबाद के उपायुक्त


फतेहाबाद, 22 फरवरी (हि.स.)। जिला रेडक्रॉस सोसायटी जिला प्रशासन के साथ मिलकर जिले में चलाई गई विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों के लिए जिला फतेहाबाद के उपायुक्त एवं रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष अजय सिंह तोमर को सोविनियर अवार्ड से सम्मानित करेगी। तोमर को यह सम्मान हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय प्रदान करेंगे। इसके साथ जिला रेडक्रॉस सोसायटी को भी परिवार कल्याण के लिए चलाई जा रही गतिविधियों के लिए हरियाणा रेडक्रॉस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर ने गुरुवार को बताया कि जिला उपायुक्त अजय सिंह तोमर के मार्गदर्शन में पूर्व में जो गतिविधियां की गईं, उसके लिए भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ की गठित कमेटी जिला रेडक्रॉस सोसायटी को सम्मानित किए जाने के साथ-साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बीघड़ के प्राचार्य को हैनरी डयूना रनर अप शील्ड, राजकीय प्राथमिक पाठशाला मुसां ढाणी के कृष्ण कुमार कुक्कड़ को मेरिट सर्टिफिकेट, रेडक्रॉस सोसायटी के उप अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार चुघ व रतिया के हैप्पी सिंह सेठी को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, चंडीगढ़ राजभवन में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में यह अवार्ड वितरित किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story