फतेहाबाद: अफसरों ने स्कूलों में जाकर की चेंकिंग की, चालान काटे

फतेहाबाद: अफसरों ने स्कूलों में जाकर की चेंकिंग की, चालान काटे
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: अफसरों ने स्कूलों में जाकर की चेंकिंग की, चालान काटे


फतेहाबाद, 12 अप्रैल (हि.स.)। महेन्द्रगढ़ में हुए हादसे में स्कूली बच्चों की मौत के बाद फतेहाबाद ट्रेफिक पुलिस शुक्रवार को एक्शन में दिखी। ट्रेफिक पुलिस द्वारा जिलेभर में एक विशेष अभियान चलाकर सड़कों पर दौड़ रहीं स्कूल बसों की चैकिंग की गई। ट्रेफिक पुलिस द्वारा फतेहाबाद में अधूरे कागजात मिलने या क्षमता से अधिक बच्चों को बिठाने पर 5 स्कूल बसों के चालान किए गए।

एक निजी स्कूल की बस बिना परमिट व बिना नंबर के मिली, जिस पर ट्रेफिक पुलिस द्वारा उसका भी चालान किया गया। इसके अलावा उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर ट्रेफिक पुलिस की टीमों ने शहर के विभिन्न निजी स्कूलों में जाकर स्कूल बसों के कागजातों की जांच की और स्कूल संचालकों को सख्ती से हाईकोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना को कहा गया।

बता दें कि फतेहाबाद शहर में काफी ऐसे बड़े निजी स्कूल हैं, जोकि शहर से काफी बाहर पड़ते हैं। ऐसे में इन स्कूलों में जाने वाले विद्यार्थियों को स्कूल बसों से ही जाना पड़ता है। ऐसे में इन बच्चों के अभिभावकों को हर समय अपने बच्चों की सेफ्टी को लेकर चिंता लगी रहती है। कुछ निजी स्कूल संचालक अपने चंद मुनाफे के लिए बच्चों की जान को जोखिम में डालने से भी पीछे नहीं हटते। नकारा हो चुकी कई स्कूल बसें अब भी सडक़ों पर देखी जा सकती हैं । यही नहीं, कुछ स्कूल संचालकों ने तो टाटा ऐस गाड़ी को ही मॉडीफाई कर स्कूल वैन का रूप दे दिया है। कुछ समय पूर्व शहर के ठाकर बस्ती स्थित एक अकैडमी की टाटा ऐस मॉडीफाइड स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई थी। हादसे के कुछ दिनों तक ट्रेफिक पुलिस कर्मचारियों की नींद खुलती है और 1-2 दिन की सख्ती की जाती है लेकिन उसके बाद हालत वहीं पुरानी हो जाती है।

फतेहाबाद ट्रेफिक पुलिस के इंचार्ज एसआई हेतराम ने कहा कि स्कूलों में नए सेशन शुरू होते ही ट्रेफिक पुलिस द्वारा स्कूल बसों की जांच की जा रही है। उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर शुक्रवार को भी ट्रेफिक पुलिस द्वारा फतेहाबाद के अलावा रतिया, भट्टू, टोहाना, भूना, जाखल में भी चैकिंग अभियान चलाया गया है और स्कूल बसों के कागजातों की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि फतेहाबाद में ट्रेफिक पुलिस द्वारा अधूरे कागजात मिलने व क्षमता से अधिक सवारी मिलने पर 5 स्कूल बसों के चालान काटे गए। हैं ।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story