पलवल: प्रॉपर्टी डीलर के पेट में घाेंपी कांच की बोतल, गंभीर

WhatsApp Channel Join Now

पलवल, 19 जनवरी (हि.स.)। शहर में रसूलपुर रोड स्थित ट्रैक्टर मार्केट में साेमवार काे एक प्रॉपर्टी डीलर पर बंदूक की नोक पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। आधा दर्जन से अधिक युवकों ने कार्यालय में घुसकर डीलर की बेरहमी से पिटाई की और उसके पेट में कांच की टूटी बोतल घोंप दी। गंभीर रूप से घायल डीलर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

शहर थाना प्रभारी प्रकाशचंद ने सोमवार को बताया कि राम नगर निवासी चिराग लवानिया की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। चिराग के अनुसार उसका छोटा भाई तुषार लवानिया जमीन की खरीद-फरोख्त का कार्य करता है। 15 जनवरी की देर रात तुषार अपने दोस्तों के साथ रसूलपुर रोड स्थित कार्यालय में बैठा हुआ था। इसी दौरान उसके दोस्त वंश के मोबाइल फोन पर कपिल सोरोत और दीपांकर से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

कहासुनी के लगभग 20 मिनट बाद काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी कार्यालय के बाहर आकर रुकी। गाड़ी से दीपांकर, साहिल गौतम, गौरव तेवतिया, करण तेवतिया उर्फ काला, कपिल सोरोत सहित अन्य युवक हथियारों के साथ उतरे और कार्यालय में घुसते ही तुषार व उसके साथियों पर हमला कर दिया। आरोप है कि गौरव और करण ने तुषार की कनपटी पर पिस्टल तान दी। इसी दौरान एक आरोपी ने तुषार के पेट में कांच की टूटी हुई बोतल घोंप दी।

घायल तुषार को जब उसके दोस्त अस्पताल ले जाने लगे तो हमलावरों ने रास्ता रोककर इलाज में देरी कराने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। अत्यधिक खून बहने के कारण तुषार को तुरंत पलवल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जांच अधिकारी ने बताया कि पांच नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ कार्यालय में घुसकर मारपीट, अवैध हथियारों का प्रयोग करने और जानलेवा हमला करने की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story