हिसार: एमएसपी की मांग पर देश के किसान करेंगे दिल्ली में आंदोलन: जगजीत दल्लेवाल

हिसार: एमएसपी की मांग पर देश के किसान करेंगे दिल्ली में आंदोलन: जगजीत दल्लेवाल
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: एमएसपी की मांग पर देश के किसान करेंगे दिल्ली में आंदोलन: जगजीत दल्लेवाल


हिसार: एमएसपी की मांग पर देश के किसान करेंगे दिल्ली में आंदोलन: जगजीत दल्लेवाल


किसानों ने भरी हुंकार एमएसपी की मांग पर 13 को करेंगे दिल्ली कूच

हिसार, 3 फरवरी (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन (सिंधुपुर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा है कि देश के किसानों को बचाने के लिए सरकार को एमएसपी की गारंटी का कानून बनाना होगा। यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो किसान एकजुट होकर 13 फरवरी को दिल्ली कूच करेंगे और अपनी आवाज उठाएंगे। वे शनिवार को नारनौंद सब्जी मंडी में आयोजित किसान रैली को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि यह आंदोलन हरियाणा या पंजाब का ना होकर पूरे देश के किसानों का है और इस आंदोलन में देशभर से किसान भाग लेने के लिए 13 फरवरी को ट्रेक्टर ट्रालियां लेकर पहुंचेंगे। आंदोलन शांतिपूर्वक रखा जाएगा। पहले आंदोलन में सरकार ने कहा था कि एमएसपी की मांग को लागू कर दिया जाएगा लेकिन आज तक लागू नहीं किया गया बल्कि बाहर से आने वाली गेहूं पर इंपोर्ट ड्यूटी खत्म कर दी गई ताकि हमारे देश के किसानों की गेहूं पूंजीपति लोग सस्ते रेटों पर खरीद सकें। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की जमीन पूंजीपतियों को देना चाहती है लेकिन किसान ने अपनी जमीन को मां बेटी के रूप में देखा है और वह अपनी इज्जत नीलाम होने नहीं देगा। आज किसान व मजदूर एकजुट होकर सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़कर एमएसपी गारंटी का कानून, किसानों के कर्ज माफ और शहिद किसानों को न्याए दिलाना की हमारी प्रमुख मांग है।

भारतीय किसान नौजवान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि 13 फरवरी को देशभर के किसानों के ट्रेक्टरों का मुंह दिल्ली की तरफ होगा। आंदोलन की लड़ाई में खून का आखिरी कतरा किसानों के लिए न्योछावर है। भाजपा सरकार पूंजीपतियों के कर्ज तुरंत प्रभाव से माफ करती है लेकिन जब किसान की बारी आती है तो उसे अनदेखा किया जाता है। किसान जाग चुका है। किसान अपने ट्रेक्टरों में सवार होकर छह महीने का राशन साथ लेकर आंदोलन में पहुंचेंगे।

उड़ीसा से आए किसान नेता सचिन महापात्रा ने कहा कि सरकार इस आंदोलन को हरियाणा पंजाब का आंदोलन ना समझें, यह पूरे देश के किसानों को आंदोलन है। इस अवसर पर किसान नेता बलवान लोहान, शीलू लोहान, दशरथ मलिक, हर्षदीप गिल, विशाल, कृष्ण माजरा, जंगी लोहान, संदीप पेटवाड़, राजू खरड़, परमवीर सहित अन्य भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story