जींद:दिल्ली की तरफ ट्रैक्टरों के मुंह करके खड़ा करेंगे किसान:आजाद पालवां

जींद:दिल्ली की तरफ ट्रैक्टरों के मुंह करके खड़ा करेंगे किसान:आजाद पालवां
WhatsApp Channel Join Now
जींद:दिल्ली की तरफ ट्रैक्टरों के मुंह करके खड़ा करेंगे किसान:आजाद पालवां


जींद, 25 फ़रवरी (हि.स.)। उचाना उपमंडल कार्यालय के सर्विस रोड पर किसानों के समर्थन में संयुक्त किसान, मजदूर मोर्चा उचाना की अगुवाई में रविवार को भी धरना जारी है। यहां पर 26 फरवरी को एसकेएम के आह्वान पर नेशनल हाइवे पर दिल्ली की तरफ एक लाइन बना कर ट्रैक्टरों के मुंह करके खड़ा करने के लिए रणनीति तय की गई।

धरना संयोजक आजाद पालवां ने बताया कि 26 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर दिल्ली की तरफ मुंह करके ट्रैक्टरों को खड़ा किया जाएगा। वल्र्ड ट्रेनिंग आर्गेनाइजेशन से खेती, किसानों को बाहर करने की मांग को लेकर पुतला भी फूंका जाएगा। उन्होंने कहा कि नेशनल हाइवे पर पर टै्रक्टर खड़े करके सरकार को चेताना चाहते है कि दिल्ली किसानों से दूर नहीं है। एसकेएम की एक काल पर किसान दिल्ली की तरफ कूच करने से पीछे नहीं हटेंगे। किसानों के इस आंदोलन को सरकार कमजोर न समझे।

14 मार्च की दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली भी आयोजित होगी। नेशनल हाइवे पर जो-जो गांव है वहां के किसान हाइवे पर दिल्ली की तरफ एक लाइन बना कर अपने ट्रैक्टरों को खड़ा करने का काम करेंगे। जो गांव नेशनल हाइवे के आस-पास है उन गांव के किसान ट्रैक्टर लेकर नेशनल हाइवे पर पहुंचे। दातासिंहवाला बॉर्डर से लेकर टिकरी बॉर्डर तक एक लाइन बना कर ट्रैक्टरों के मुंह दिल्ली की तरफ किसान करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story