खेत खलिहानों के रास्तों को पक्का करवाने से किसानों को मिलेगा लाभ:डागर
पलवल, 17 नवंबर (हि.स.)। विधायक प्रवीण डागर द्वारा हथीन विधानसभा के भुडेर क्षेत्र के प्रमुख गांवों नामत: किशोरपुर, अतरचटा, टहरकी व कलवाका में गांवों से खेतों तक जाने वाले रास्तों को इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा पक्का करवाने के कार्य का नारियल फोडकर विधिवत शुभारंभ किया। इन रास्तों को पक्का करवाने में लगभग दो करोड़ रुपए की लागत आएगी। इन रास्तों के पक्का बनने से खेत खलिहानों तक किसान अपनी फसल को आसानी से मंडियों तथा गांव तक ला सकेंगे।
विधायक प्रवीण डागर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव जैंदापुर स्यारोली रोड से गांव किशोरपुर की फिरनी तक के रास्ते को पक्का करवाने में लगभग 21 लाख 50 हजार रुपए की लागत आएगी। इसी प्रकार गांव किशोरपुर से गांव अतरचटा तक लगभग 34 लाख रुपए, गांव किशोरपुर से महेशपुर स्यारोली रोड तक लगभग 38 लाख 72 हजार रुपए तथा गांव टहरकी से दहलाका तक रास्ते को पक्का करवाने में लगभग 60 लाख रुपए और गांव कलवाका में लगभग 10 लाख रुपए की लागत से रास्तों को इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा पक्का करवाया जाएगा। इनमें मुख्यत सभी रास्तों के निर्माण किसानों के लिए लाभकारी होगें। किसानों को अपनी फसल लाने व ले जाने में निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।
विधायक प्रवीण डागर ने कहा कि वर्तमान सरकार में हथीन विधानसभा क्षेत्र में समान रूप से विकास कार्य पिछले 4 वर्ष में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के द्वारा करवाए गए हैं। सरकार ने किसानों के सभी विकास कार्यों को कराने में प्रमुखता दी है। इनमें मुख्यत: सडक़, खेतों की सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता तथा गांव जैंदापुर में बनने वाले 66 केवी बिजली घर शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।