यमुनानगर: पोटली अंडरपास से किसानाें काे हाे रही दिक्कत,सीएम से वार्ता की मांग
यमुनानगर, 12 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर जिले के पोटली गांव में अंडरपास निर्माण से जुड़े विवाद को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार चौथे महीने में प्रवेश कर चुका है। सोमवार को किसान संगठनों के वरिष्ठ नेताओं ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला उपायुक्त से मुलाकात कर समस्या के स्थायी समाधान की मांग दोहराई। प्रशासन की ओर से किसानों को आश्वासन दिया गया कि इस मुद्दे पर शीघ्र ही मुख्यमंत्री से संवाद स्थापित कराया जाएगा।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रतन मान के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन के समक्ष अंडरपास से उत्पन्न हो रही व्यावहारिक दिक्कतों को रखा। किसानों का कहना है कि मौजूदा व्यवस्था के कारण न केवल खेती-किसानी प्रभावित हो रही है, बल्कि ग्रामीणों की दैनिक आवाजाही भी गंभीर रूप से बाधित है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व में कई बार ज्ञापन सौंपे जाने के बावजूद कोई ठोस समाधान सामने नहीं आया, जिससे किसानों में असंतोष गहराता जा रहा है।
बैठक के दौरान जिला उपायुक्त ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन इस विषय को गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तर तक पहुंचाएगा और समाधान के लिए सरकार से वार्ता करवाई जाएगी। प्रशासन का कहना है कि सभी पक्षों से बातचीत कर व्यवहारिक हल निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं किसान नेताओं ने स्पष्ट किया कि वे शांतिपूर्ण बातचीत के पक्षधर हैं, लेकिन यदि बातचीत से कोई परिणाम नहीं निकलता है तो आंदोलन को और व्यापक स्तर पर ले जाया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि आंदोलन के दौरान यदि किसानों के खिलाफ किसी भी प्रकार की बल प्रयोग की कार्रवाई होती है, तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी। इस बीच भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप से अलग होकर पुनः भारतीय किसान यूनियन में शामिल हुए किसान नेता हरपाल ने इसे अपनी “घर वापसी” करार दिया। उन्होंने कहा कि संगठन के साथ मिलकर किसानों के हक की लड़ाई को और मजबूत तथा संगठित किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

