यमुनानगर: किसानों ने जिले में ब्लॉक स्तर पर निकाला ट्रैक्टर मार्च
यमुनानगर,17 फरवरी (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के आह्वान पर किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदेश भर में शनिवार को हर तहसील स्तर पर ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। इसी कड़ी में यमुनानगर जिले में बिलासपुर ब्लॉक में गुरमेज कपूरी की अध्यक्षता में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया।
ब्लॉक छछरौली में राजकुमार सीपिया वाला तथा ब्लॉक रादौर में जिला अध्यक्ष संजू गुंदीयाना, युवा अध्यक्ष संदीप टोपरा तहसील सढौरा में संजू सरावा और सरस्वती नगर तहसील में गुरवीर सिंह तलाकोर महासचिव व जगाधरी ब्लॉक में डायरेक्टर मनदीप रोड छप्पर, विक्रांत सिसौली की अध्यक्षता में ट्रैक्टर मार्च निकाले गए। जिले भर में सेंकड़ों की संख्या में किसानों ने गांव से चलकर ट्रैक्टर मार्च में हिस्सा लिया। ट्रैक्टर मार्च का उद्देश्य किसान आंदोलन को हर गांव तक पहुंचाना और किसानों को जागृत करना था।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष संजू गुंदियाना ने बताया कि रविवार यानी कल पूरे हरियाणा भर के किसान, मजदूर संगठनों की एक बैठक कुरुक्षेत्र के ब्रह्म सरोवर पर होगी, जिसमें आंदोलन को लेकर अगली रूपरेखा तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाकियू का समर्थन किसान आंदोलन के साथ है। इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान ट्रेक्टर लेकर पहुंचे।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।