सिरसा: किसानों ने आग से नष्ट हुई फसल के मुआवजे को लेकर सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: किसानों ने आग से नष्ट हुई फसल के मुआवजे को लेकर सौंपा ज्ञापन


सिरसा, 15 अप्रैल (हि.स.)। जिला के गांव कुरंगावाली व अलीकां में किसानों के खेतों में बिजली की तारों से निकली चिंगारी के कारण आग लगने से करीब 7 एकड़ में नष्ट हुई गेहूं फसल के मुआवजे को लेकर हरियाणा किसान मंच ने मंगलवार को बिजली निगम के अधिकारियों को मुख्यमंत्री व बिजली मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।

हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष बाबा गुरदीप सिंह झिड़ी ने बताया कि 13 अप्रैल को गांव कुरंगावाली व अलीकां में बिजली की तारों की स्पार्पिंग से आग लग गई, जिसके कारण करीब 7 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ गई।

उन्होंने बताया कि बिजली निगम अधिकारियों की लापरवाही के कारण हर बार हादसे होते हैं, लेकिन अधिकारी हादसों से सबक नहीं लेते और फसली सीजन से पहले तारों की मरम्मत नहीं करते, जिसका नुकसान किसानों को उठाना पड़ता है। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक मुआवजा नहीं मिलता है, किसान निगम अधिकारियों को तारें ठीक नहीं करने देंगे। गुरदीप सिंह ने कहा कि अकेले कुरंगावाली व अलीकां में ही नहीं, बहुत से गांवों में यही हालात हैं, लेकिन अधिकारी शिकायत के बावजूद भी कोई संज्ञान नहीं लेते।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

Share this story