यमुनानगर: कैल-ताजेवाला हाईवे पर किसानों ने काम रोका

यमुनानगर: कैल-ताजेवाला हाईवे पर किसानों ने काम रोका
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: कैल-ताजेवाला हाईवे पर किसानों ने काम रोका




















यमुनानगर, 24 नवंबर (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर के नेतृत्व में शुक्रवार को कैल में हाईवे पर किसानों ने काम रोका। गुस्साए किसानों ने हाईवे पर काम कर रहे कर्मचारियों का आना-जाना बंद कर दिया।

भाकियू (टिकैत) के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने बताया कि एक साल पहले भी भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में इंद्रजीत शर्मा कंपनी प्रबंधक और किसान नेता दलवीर कैल के साथ बैठकर एक बैठक हुई थी। उन्होंने वायदा किया था कि कैल में सर्विस लाइन बनेगी। लेकिन किसानों ने मौके पर देखा कि इसमें कोई सर्विस लाइन नहीं है। मौके पर पहुंचे कंपनी प्रबंधक इंद्रजीत शर्मा ने किसानों को विश्वास दिलाया कि वह सर्विस लाइन के लिए आज कंपनी और प्रशासन से बात करेंगे।

सुभाष गुर्जर ने बताया कि हाईवे पर जो पुल क्रॉसिंग के लिए बना हुआ है उसकी ऊंचाई सिर्फ 9 फुट है। हाईवे के अधिकारी उसे ऊंचाई को 16 फुट बता रहे हैं। जब मौके पर ऊंचाई मापी गई तो वह 9 फुट ही निकली। उन्होंने कहा कि इसकी ऊंचाई भी 16फुट होनी चाहिए ताकि किसान अपने गन्ने की ट्रालियां भी निकाल सके। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसानों की यह मांगे नहीं मानी गई तो यहां पर टेंट लगाकर धरना शुरू कर दिया जाएग और काम बंद कर दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story