सोनीपत: खरखौदा में किसानों ने धरना किया शुरू

सोनीपत: खरखौदा में किसानों ने धरना किया शुरू
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: खरखौदा में किसानों ने धरना किया शुरू


सोनीपत, 20 फरवरी (हि.स.)। खरखौदा के गांव मंडोरा में मंगलवार को किसान नेता जिले सिंह के नेतृत्व में जयप्रकाश, बिजेन्दर, रामफल, धर्मबीर, ईश्वर आदि किसानों ने धरना शुरू कर दिया है। किसानों की मांग है कि खरखौदा और सोनीपत में मेट्रो रेल के विस्तार से पहले यदि हाईटेक शहर के लिए जमीन का अधिग्रहण हुआ तो किसान बर्बाद हो जाएगा।

नए शहर से पहले खरखौदा और सोनीपत मेट्रो रेल का विस्तार होता है तो जमीन अधिग्रहण का मूल्य सरकार को अधिक देना पड़ेगा। इसलिए मंडोरा धरने पर उपस्थित सभी किसानों ने रमेश दलाल का समर्थन करते हुए भरोसा दिलाया कि सोनीपत, खरखौदा में प्रस्तावित हाइटेक सिटी बनाने से पहले 20 फरवरी को आ रहे हरियाणा के बजट सत्र में पहले दिल्ली से खरखौदा, सोनीपत तक मेट्रो रेल को मंजूरी देनी चाहिए।

जमीन अधिग्रहण से पहले खरखौदा और सोनीपत में मेट्रो रेल को मंजूरी दी जाए। सम गोत्र विवाह को अवैध घोषित किया जाना चाहिए। हरियाणा की 6 जातियों जाट, त्यागी, बिश्नोई, सिख जाट, रोड और मुले जाट को भी ओबीसी के आरक्षण में शामिल किया जाए। हाईटेक बिजली के खम्बो का किसान को उचित मुआवजा दिया जाए। जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाता तब तक उनके द्वारा संघर्ष जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story