फतेहाबाद: एमएसपी से कम रेट पर फसलें खरीदने से खफा किसानों ने दिया धरना

WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: एमएसपी से कम रेट पर फसलें खरीदने से खफा किसानों ने दिया धरना


फतेहाबाद, 8 नवम्बर (हि.स.)। किसानों की फसलों को एमएसपी से कम रेट पर खरीदने पर रोषस्वरूप पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति हरियाणा के आह्वान पर किसानों ने बुधवार को मार्केट कमेटी रतिया कार्यालय पर सांकेतिक धरना दिया। धरने की अध्यक्षता रतिया ब्लॉक प्रधान गुरप्यार बाड़ा ने की और मुख्य वक्ता के तौर पर ओम प्रकाश मंडा ने शिरकत की।

धरने के बाद किसानों ने मार्किट कमेटी सचिव नरेन्द्र कुडू को ज्ञापन भी सौंपा। धरना दे रहे किसानों को संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि अनाज मंडी में किसानों की जीरी एमएसपी से कम रेट पर शेलर संचालक खरीद रहे हैं। शेलर संचालकों की किसानों के साथ मनमानी को पगड़ी संभाल जट्टा किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। मार्केट कमेटी के अधिकारी और कर्मचारी चुप्पी साधे हुए किसानों का आर्थिक नुकसान होते हुए देख रहे हैं। इसके विरोध स्वरूप ही पगड़ी संभाल जट्टा संघर्ष समिति के किसान धरना देने को मजबूर हुए हैं। मौके पर पहुंचे समिति के प्रदेश संयोजक मनदीप नथवान ने कहा कि किसानों का एक-एक दाना सरकार एमएसपी पर बिकवाने का काम करें। उन्होंने कहा कि अगर किसानों के साथ अन्याय हुआ तो पगड़ी संभाल जट्टा के किसान मार्केट कमेटी को ताला लगा देंगे।

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर 18 नवंबर को हरियाणा राज्य के किसान नेताओं की एक बैठक रखी गई है जिसमें इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करते हुए आगामी निर्णय भी लिया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी इस धरने को रतिया ब्लॉक सचिव पाल संधू, जिला कोषाध्यक्ष सुखदीप रंधावा, इंद्रजीत, प्रेम खोखर, प्रीतपल कामना, नाहर सिंह खाई, प्रेम खोखर, बचन सिंह, जगसीर रतिया सहित अन्य किसान नेताओं ने भी संबोधित किया

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story