सोनीपत में गांव रतनगढ के पास किसानों ने दिया धरना
सोनीपत, 26 फरवरी (हि.स.)। सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर गांव रतनगढ के पास गोहाना रोड पर रोष प्रकट किया। नेशनल हाईवे व स्टेट हाईवे पर ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। किसानों ने अपने ट्रैक्टर व अन्य गाड़ियों को हाइवे पर लाइन में खड़ा करके धरना दिया। इस दौरान किसी भी तरह से रोड को बाधित नहीं किया गया।
हाइवे पर वाहनों की आवाजाही आम दिनों की तरह चलती रही। किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसान नेशनल व स्टेट हाइवे पर बाधाहीन प्रदर्शन के माध्यम से विरोध जता रहे हैं। सोनीपत में किसानों ने गोहाना रोड पर रतनगढ़ गांव के अड्डे के साथ ट्रैक्टर्स व गाडियों को लाइन बना खड़ा किया। किसानों ने यहां पर रोड किनारे धरना दिया। किसानों ने ऐ सी व्यवस्था कर रखी थी कि ट्रैक्टरों की वजह से रोड पर अन्य वाहनों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो।
किसानों ने धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही कहा कि एमएसपी गारंटी कानून, बिजली संशोधन बिल समेत कई मांगों पर सरकार कार्रवाई करे। एसकेएम के आह्वान पर किसानों ने दिल्ली कूच की बात भी कही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।