कैथल: नहरी पानी के मुद्दे पर चंदाना हैड पर धरने पर बैठे किसान

WhatsApp Channel Join Now
कैथल: नहरी पानी के मुद्दे पर चंदाना हैड पर धरने पर बैठे किसान


कैथल,12 अगस्त (हि.स.)। चंदाना सिरसा ब्रांच नहर के चंदाना हैड पर नहरी पानी के मुद्दे को लेकर दर्जनों गांव के किसान धरने पर बैठे हैं। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर घासीराम में धरने को समर्थन देने के लिए पहुंचे और भाकियू की ओर से धरने को समर्थन देने का ऐलान किया।

किसानों का कहना है कि चंदाना हैड से धमतान डिस्टीब्यूटरी में जो पानी का हफ्ता चलता था। उसको बंद करके सिरसा ब्रांच में पानी छोड़ा जा रहा था। जिसके कारण महीनों से दर्जनों भर कलायत हल्के के गांव और दर्जनों भर नरवाना हल्के के गांवों को नहरी पानी नहीं मिल रहा था। सरकार और नहरी प्रशासन की मिली भगत से इन गांवों का पानी का हक मारकर सिरसा ब्रांच द्वारा आगे भेजा जा रहा था। जिसके कारण किसानों ने तंग आकर अपनी फसल सूखने पर चंदाना हैड से धमतान डिस्टीब्यूटरी में किसानों ने पानी छोड़ दिया और धरना लगा कर बैठ गए। सोमवार को गांव ऊझाना, ढुंडवा, कुराड़, कौलेखां, लाम्बा खेड़ी व गुरुसर के किसान धरने पर बैठे और पहरा लगना शुरू कर दिया। भारतीय किसान यूनियन के महासचिव जियालाल का कहना है कि किसानो को शक है कि नहरी मैहकमा फिर से धमतान डिस्टीब्यूटरी का पानी बंद न करदे। किसानों का कहना है कि सरकार का फर्ज बनता है कि जिसका जितना पानी का हक है उसे उतना हक दे। जब किसानों का पानी का हक छीना जा रहा है तो किसान खुद धरना देकर पहरा दे रहे हैं। यह सरकार किसानों को आपस में लड़वाना चाहती है। जिसे किसाध सहन नहीं करेंगे। अगर सरकार ने किसानों से जबरदस्ती करने की कोशिश की तो भाकियू सकट कदम उठाने को मजबूर होगी। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story