फतेहाबाद: ठंड से सब्जियां व फलदार पौधे बचाने के लिए किसान करें लॉ-टनल तकनीक का उपयोग
फतेहाबाद, 4 जनवरी (हि.स.)। जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड एवं पाले से सब्जियों व फलदार पौधों को नुकसान की संभावना बनी हुई है। जिला उद्यान अधिकारी डॉ. श्रवण कुमार ने कहा कि बचाव के लिये आने वाले दिनों में सब्जी एवं फल उत्पादक किसान विभिन्न प्रकार के उपाये कर सकते हैं। किसान लॉ-टनल तकनीक अपनाकर फसल को सर्दी एवं पाले से बचाव कर सकते हैं। साथ ही बेमौसमी फसलों की काश्त करके अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।
उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वे फसलों को सर्दी एवं पाले से बचाने के लिये लॉ-टनल तकनीक का उपयोग करें तथा फसलों की हल्की सिंचाई करते रहें एवं धुआं इत्यादि का प्रयोग करके भी सब्जियों की फसलों को पाले से बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस समय जिला में तापमान बहुत कम है तथा मौसम विभाग अनुसार आने वाले दिनों में कोहरा/पाला पडऩे की संभावना है तथा शीतलहर का प्रकोप जारी रह सकता है। जिला में इस समय किसानों द्वारा विभिन्न प्रकार की सब्जियों की काश्त की जा रही है जिसमें मुख्य रूप से आलू, मटर, बेल वाली सब्जियां जैसे तरबूज, टमाटर, पत्तेदार सब्जियां इत्यादि है। इस समय जिले में लगभग 3500 एकड़ क्षेत्र है। उन्होंने बताया कि बागवानी किसान नुकसान से बचने हेतु मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना में सब्जियों व मसालों का 750 रुपये प्रति एकड़ प्रीमियम भरकर पंजीकरण कर सकते हैं।
उद्यान विभाग द्वारा पाले से बचाव व अगेती फसलों की काश्त हेतु विभिन्न सब्जियों की फसलों पर अनुदान दिया जा रहा है, जिसमें लॉ-टनल, ड्रीप, बांस के सहारे सब्जी की खेती, मल्चिंग इत्यादि के साथ सब्जियों के काश्त करने पर 15000 रुपये प्रति एकड़ सब्जी उत्पादन हेतु, लगभग 25000 रुपये प्लास्टिक टनल प्रति एकड़, 31250 रुपये प्रति एकड़ बांस के सहारे सब्जी करने पर व 6400 रुपये प्रति एकड़ मल्चिंग हेतु अनुदान राशि दी जा रही है जो कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एक किसान के लिये अधिकतम 5 एकड़ तक लाभ देने का प्रावधान है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।