पलवल: फसल अवशेष व पराली न जलाएं किसान : उपायुक्त

WhatsApp Channel Join Now
पलवल: फसल अवशेष व पराली न जलाएं किसान : उपायुक्त


पलवल, 27 सितंबर (हि.स.)। जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने शुक्रवार को किसानों से आह्वान किया कि वे धान की कटाई के उपरांत फसल अवशेष व पराली को न जलाएं, बल्कि फसल अवशेषों का उचित प्रबंधन सुनिश्चित करते हुए अतिरिक्त कमाई करें। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से खेतों की उर्वरा शक्ति कमजोर होती है, क्योंकि मिट्टी में मौजूद कीट मित्र जोकि नष्ट हो जाते हैं।

इसके अलावा आगजनी के कारण पर्यावरण भी प्रदूषित होता है। किसानों को फसल अवशेषों का उचित प्रबंध करने के लिए कृषि यंत्रों का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कृषकों को पराली का उचित प्रबंधन करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि कोई भी किसान फसल अवशेष व पराली जलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन बारे कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पलवल से संपर्क किया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story