कैथल: ओलों से खराब फसलों के मुआवजे की मांग पर किसानों का प्रदर्शन

कैथल: ओलों से खराब फसलों के मुआवजे की मांग पर किसानों का प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: ओलों से खराब फसलों के मुआवजे की मांग पर किसानों का प्रदर्शन


कैथल: ओलों से खराब फसलों के मुआवजे की मांग पर किसानों का प्रदर्शन






डीसी व तहसीलदार को दिया ज्ञापन

कैथल, 4 मार्च (हि.स.)। कैथल में शनिवार को ओलावृष्टि से फसलों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग को लेकर किसान सोमवार को डीसी ऑफिस पहुंचे। किसानों ने वहां प्रदर्शन कर ऑल से खराब हुई फसल की गिरदावरी कराने की मांग की। ओले लेकर पहुंचे किसानों ने कहा कि 3 दिन बाद भी ओले पिघले नहीं हैं। खेतों में स्थिति यह है कि फसलें बुरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं। खाने तक का अनाज खेतों से पैदा होने की उम्मीद नहीं है।

गांव करोड़ा, बड़सीकरी कलां, बड़सीकरी खुर्द व कमालपुर के किसानों किसानों ने लघु सचिवालय के बाहर बरसात से खराब हुई फसल की गिरधारी कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर डीसी को प्रशांत पवार को उनके कार्यालय में ज्ञापन दिया। गांव करोड़ा के सरपंच दिनेश ने कहा कि ओलावृष्टि से बुरी तरह से फसलें तबाह हो चुकी हैं। सरकार क्षतिपूर्ति पोर्टल पर आवेदन करने की बात कह रही है। जबकि, पोर्टल चल तक नहीं रहा। उन्होंने मांग की कि अधिकारी स्पेशल गिरदावरी करें।

पटवारी गांव में जाकर खेतों का निरीक्षण करें। इस दौरान रिपोर्ट में जो नुकसान दिखाया जाए, वह भी किसानों को बताया जाना चाहिए। क्योंकि इसके नाम पर भी किसानों से धोखाधड़ी की जाती है। पिछले कई सालों का मुआवजा भी किसानों को नहीं मिला है। जिसके कारण किसान भटक रहे हैं। प्रदर्शन व ज्ञापन देने वालों में नवीन कुमार, टेकचंद, विजय, पवन कुमार, हरजीत, संजय, गंगा राज करोड़ा, गूगन मास्टर व अमरजीत शामिल थे।

आखिल भारतीय किसान सभा ने बरसात व ओलाें से खराब हुई फसलों की गिरदावरी करवा के किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर लघु सचिवालय में धरना देकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया। किसान सभा के धरने में बलवीर सिंह राज्य प्रधान किसान सभा सतपाल आनंद जिला सचिव जसबीर सिंह करतार सिंह बलवंत राय धनौरी शामिल थे। धरने में सुरेंद्र पोलड़, भगवान दास, मंजीत कुमार, रिसाल सिंह, अजमेर सिंह धनौरी, रामदिया गुल्याना, बलवंत जाटान, सतबीर सोंगरी, शमशेर तितरम, करतार सिंह, जसबीर सिंह, बलवंत राय धनौरी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

Share this story