फतेहाबाद: जजपा विधायक एवं मंत्री देवेन्द्र बबली का किसानों ने किया जमकर विरोध
जाखल पहुंचे मंत्री और किसानों में हुई बहस, मंत्री के समर्थक की किसानों ने की पिटाई
फतेहाबाद, 12 मार्च (हि.स.)। एक तरफ जहां प्रदेश में भाजपा और जजपा गठबंधन में उठापठक चल रही है, दूसरी ओर प्रदेश के पंचायत मंत्री एवं जजपा के विधायक देवेन्द्र सिंह बबली को मंगलवार को जिले के जाखल क्षेत्र में किसानों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। यहां किसान बाढ़ के मुआवजे की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे है।
आंदोलनरत किसानों को जैसे ही मंत्री के जाखल में आयोजित कार्यक्रम में आने का पता चला तो उन्होंने मंत्री का विरोध करने का ऐलान कर दिया और रास्ते में डेरा डालकर नारेबाजी शुरू कर दी। किसानों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली कार्यक्रम स्थल से दूर ही गाड़ी से उतरे और पैदल कार्यक्रम स्थल की तरफ रवाना हो गए। रास्ते में उनकी किसानों के साथ तीखी बहस भी हुई और मामला धक्का मुक्की तक पहुंच गया। धक्का मुक्की के बाद मंत्री आगे रवाना हो गए। बताया जाता है कि इस दौरान उनके एक समर्थक की किसानों के साथ बहसबाजी हुई तो किसानों ने पुलिस सुरक्षा के बीच उसकी पिटाई कर डाली। इसके बाद किसान बबली के कार्यक्रम स्थल पर भी जा पहुंचे और मंच के सामने नारेबाजी शुरू कर दी। इसको लेकर पंचायत मंत्री पुलिस व्यवस्था को लेकर भी काफी उखड़े नजर आए। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस द्वारा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई और वाटर कैनन को भी बुला लिया। फिलहाल जाखल में तनाव भरी स्थिति है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेलवे को लेकर किए जा रहे कार्यक्रम का जाखल में लाइव प्रसारण होना था। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मंत्री देवेन्द्र बबली टोहाना से जाखल पहुंचे थे। उधर बाढ़ मुआवजे की मांग को लेकर किसान काफी दिनों से जाखल में पक्का मोर्चा लगाकर धरना दे रहे हैं। आज उन्हें मंत्री के जाखल आने की सूचना मिली तो उन्होंने जाखल के पटवार भवन के पास रास्ता पर घेराबंदी शुरू कर दी, जिसके बाद यहां पुलिस तैनात की गई थी। पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि कुछ लोग किसानों के नाम पर राजनीति कर किसानी व किसानों को बदनाम कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।