कैथल: बारदाने की किल्लत से परेशान किसानों ने ढांड मंडी में किया प्रदर्शन
पंचमुखी चौक पर धरने पर बैठे हजारों किसान
कैथल, 27 मार्च (हि.स. )। कस्बा ढांड की नई अनाज मंडी में बुधवार को किसानों ने बारदाना की किल्लत से परेशान होकर प्रदर्शन किया। किसान सोलू माजरा के अडानी साइलो से बारदाना न मिलने पर साईलो की तालाबंदी करने पर अड़े हैं। भारी पुलिस बाल की तैनाती होने पर अदानी साइलो न पहुंचने पर किसानों ने पंचमुखी चौक पर धरना शुरू कर दिया है। समाजेसवी विकास तंवर की अगुवाई में किसानों ने बुधवार शाम को पंचमुखी चौक पर धरना शुरू कर दिया है।
बुधवार दोपहर को ढ़ांड अनाजमंडी में किसानों ने विकास तंवर की अध्यक्षता में सभा की। जिसमें विकास तंवर ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को नहीं मान रही है। सीजन के समय ढांड अनाज मंडी के आढ़तियों सहित किसानों को परेशानी झेलनी पड़ती है। जब जिले की अन्य मंडियों में बारदाना दिया जा रहा है तो केवल ढांड मंडी में बारदाना न देने की समस्या क्यों बनी है। किसानों ने पहले भी इस समस्या को लेकर प्रदर्शन किया था। उस समय प्रशासन ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हो सका। अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान साइलो को ताला लगा देंगे। सुबह से लेकर दोपहर 3 बजे तक किसान मंडी में बैठे रहे। इस दौरान एसडीएम ब्रह्म प्रकाश ने किसानों को समझाने का प्रयास किया।
बातचीत में समस्या का कोई समाधान नही निकलने पर हजारों किसानों ने सोलू माजरा के अदानी साईलो को ताला लगाने के लिए कूच कर दिया। भारी पुलिस बल तैनात होने के कारण किसान आगे नहीं बढ़ सके और उन्होंने पंचमुखी चौक पर ही धरना शुरू कर दिया। एफसीआई की ओर से साइलो में मंडी आढ़तियों के मार्फत गेहूं की खरीद करने की प्रक्रिया में पिछले करीब ढाई साल से ढांड की अनाज मंडी में बारदाना भी नहीं दिया जा रहा है। इस पर किसान अपना रोष जता रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।