कैथल: किसानों ने प्रदर्शन कर दिया धरना, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

कैथल: किसानों ने प्रदर्शन कर दिया धरना, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: किसानों ने प्रदर्शन कर दिया धरना, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी


कैथल: किसानों ने प्रदर्शन कर दिया धरना, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी


कैथल, 21फरवरी (हि.स.)। कैथल में संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने बुधवार को सुबह 11:30 से 1:30 बजे तक बीजेपी कार्यालय कपिल कमल का घेराव कर प्रदर्शन किया। किसानों ने भाजपा कार्यालय के बाहर 3 घंटे तक धरना भी दिया।

प्रदर्शन की अगुवाई भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के प्रदेश कोषाध्यक्ष सतपाल दिलोंवाली ने की। किसानों ने आंदोलनकारी किसानों के हक में नारे लगाकर आवाज बुलंद की। किसान नेताओं ने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान के लंबित मुद्दों पर संयुक्त किसान मोर्चा का आंदोलन सरकार द्वारा एसपी की गारंटी दिए जाने तक जारी रहेगा। भारतीय किसान यूनियन के नेता जियालाल ने कहा कि जब तक सरकार एमएसपी सी 2 प्लस 50 प्रतिशत देने, बिजली कानून रद्द करने, कर्जा मुक्ति, लखीमपुर खीरी के शहीद किसानों को न्याय नहीं दिया जाता, किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने रास्तों को रोक कर लाखों लोगों को परेशान किया हुआ है।

किसानों पर निराधार मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं। गिरफ्तार किए गए किसानों को तुरन्त प्रभाव से रिहा किया जाए, इंटरनेट पाबंदी को तुरंत हटाया जाए। मनोहर लाल सरकार ने प्रदेश के लोगों को अपने ही प्रदेश में बंधक बना रखा है। सभी रास्ते तुरंत प्रभाव से खोलें जाए। दोनों किसान नेताओं ने कहा कि संयुक्त मोर्चा का जो फैसला होगा, सब उसके अनुसार चलेंगे। संयुक्त मोर्चा ने दिल्ली कूच का एलान किया तो वे कैथल से हजारों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर दिल्ली की तरफ कूच करेंगे। प्रदर्शन में सुरेंदर चोसाला, गुरनाम सिंह सहारण, प्रीतम सिंह, सुरेश, शमशेर सिंह व अन्य किसान नेता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story