कैथल: सोलर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण के फैसले के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन

कैथल: सोलर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण के फैसले के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: सोलर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण के फैसले के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन


कैथल: सोलर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण के फैसले के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन


कैथल, 23 जून (हि.स. )। गांव पाडला में सोलर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण करने के फैसले पर सोमवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीण काफी संख्या में खानपुर स्थित पावर ग्रिड में पहुंचे और इसका घेराव कर दिया। इसी दौरान पावर ग्रिड के डीजीएम को ज्ञापन भी सौंपा।

प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बेवजह ही ग्रामीणों को परेशान करने पर तुली हुई है। गांव में 400 एकड़ खेती की जमीन है, लेकिन सरकार इसमें से 300 एकड़ जमीन पर सोलर प्लांट लगाना चाहती है, लेकिन इस पर ग्रामीण संतुष्ट नहीं है। क्योंकि ग्रामीण अपनी जमीन सरकार को नहीं देना चाहते। गौरतलब है कि सरकार ने चुनाव से पहले सोलर प्लांट लगाने वाली एक कंपनी ने पाडला गांव में सर्वे किया था। ग्रामीणों ने बताया कि जिस पट्टी में ये प्लांट लगाया जाना उसमें कुल 400 एकड़ ही जमीन है। यदि 300 एकड़ जमीन अधिग्रहण कर ली तो ग्रामीण बर्बाद हो जाएंगे।

इससे पहले ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से फैसला लिया कि वे अपनी उपजाऊ भूमि पर प्लांट नहीं लगने देंगे। सरपंच रामभज ने कहा कि पूरी पट्टी में 400 एकड़ जमीन है। यदि 300 एकड़ जमीन दे दी जाएगी तो बहुत से परिवार ही उजड़ जाएंगे। ग्रामीण रोशनलाल ने बताया कि पाडला गांव की जमीन बहुत ही उपजाऊ जमीन है। यदि सरकार ने या किसी कंपनी ने यहां प्लांट लगाना है तो किसी बंजर जमीन पर लगाए। जमीन है तो इस पर किसान को ऋण मिल जाता है। आढती से भी किसान को रुपये मिल जाते है। यदि जमीन ही नहीं रहेगी तो किसान का गुजरा कैसे होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश /संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story