रोहतक:किसानों ने भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन कर पुतला किया दहन

रोहतक:किसानों ने भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन कर पुतला किया दहन
WhatsApp Channel Join Now
रोहतक:किसानों ने भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन कर पुतला किया दहन


केन्द्र सरकार पर वायदा खिलाफी का लगाया आरोप, एमएसपी की कानूनी गारंटी

बिजली कानून और स्मार्ट मीटर योजना को रद्द करने की मांग

रोहतक, 21 फ़रवरी (हि.स.)। संयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर किसानों ने सरकार की दमनकारी नीति के विरोध में भाजपा कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया और सरकार का पुतला दहन किया। किसानों ने केन्द्र सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुए एमएसपी की कानूनी गारंटी, बिजली कानून और स्मार्ट मीटर योजना को रद्द करने, किसान मजदूरों की कर्जा मुक्ति, लखीमपुर खीरी के शहीद किसानों को न्याय देने व बीमा योजना में किसानों की लूट को बंद करने की मांग की।

किसान सभा के इन्द्रजीत सिंह व सुमित दलाल ने कहा कि किसान अपने हकों के लिए लड़ रहे है, लेकिन केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों पर आशु गैस के गोले, रास्ते रोकने व गिरफतारी कर तानाशाही पर उतारू है। सरकार की इस तानाशाही के बदौलत ही किसान शहीद हो रहे है। अगर सरकार बातचीत से मुद्दो को हर करना चाहती है तो परिस्थिति को क्यो बिगाडा जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दों को सरकार हल ही नहीं करना चाहती है, जिससे किसानों में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है। किसान नेताओं ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान केन्द्र सरकार ने एमएसपी पर गांरटी कानून बनाने का वायदा किया था, लेकिन आज तक प्रधानमंत्री ने अपना वायदा पूरा नहीं किया है और अब किसान केन्द्र को अपना वायदा याद दिलाने के लिए दिल्ली जाना चाहता है तो सरकार रास्ते रोकर तानाशाही रवैया अपना रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने किसानों की आमदनी को दोगुनी करने का वायदा किया, लेकिन किसानों और मजदूरों को आमदनी को घटा दिया गया और कॉरपोरेट कंपनियों के मुनाफे बढ़ा दिए गए, जिससे परेशान होकर किसान को सरकार के खिलाफ आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

किसान नेताओं ने चेताया कि सरकार तुंरत दमनकारी नीति को छोडक़र किसान से किए वायदे को पूरा करे, अन्यथा चुनाव में भी सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस अवसर पर बलवान सिंह, जयभगवान नंबरदार, बलबीर सिंह, कुलबीर, राजेंद्र गुढान, रामफल, राय सिंह नहरा, नरेश हुड्डा ,राजेश हुडा, विनोद देशवाल, रामचंद्र सिवाच, सुरेखा, अशोक, चांद नरवाल, रोहतास नरवाल, जयप्रकाश, कृष्ण,प्रकाश, धर्मपाल दांगी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story