फतेहाबाद: बिजली बिलों पर सिक्योरिटी चार्ज व स्मार्ट मीटरों का किसानों ने किया विरोध

फतेहाबाद: बिजली बिलों पर सिक्योरिटी चार्ज व स्मार्ट मीटरों का किसानों ने किया विरोध
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: बिजली बिलों पर सिक्योरिटी चार्ज व स्मार्ट मीटरों का किसानों ने किया विरोध


फतेहाबाद, 18 दिसम्बर (हि.स.)। बिजली बिलों पर लगाए जा रहे सिक्योरिटी चार्ज और नए स्मार्ट मीटर लगाए जाने का पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति ने कड़ा विरोध किया है। इस मामले को लेकर दर्जनों किसानों द्वारा सोमवार को फतेहाबाद में बिजली निगम के एसई कार्यालय पर रोष प्रदर्शन करते हुए घेराव किया गया।

इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बिजली विभाग के एसई को ज्ञापन सौंपकर सिक्योरिटी चार्ज बंद करने और स्मार्ट मीटर लगाने का फैसला तुरंत वापस लेने की मांग की। सोमवार को प्रदर्शन की अध्यक्षता पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के जिला प्रधान ओम प्रकाश हसंगा ने की व मुख्य वक्ता के तौर पर प्रदेशाध्यक्ष मनदीप नथवान मौजूद रहे।

किसानों को संबोधित करते हुए मनदीप नथवान ने कहा कि प्रदेश में बिजली बिलों के नाम पर सरकार ने जम कर लूट मचा रखी है। जिन प्रदेशों में चुनाव होते हैं, वहां तो भाजपा के नेता जनता को मुफ्त बिजली देने के वादे करते नहीं थकते, वहीं हरियाणा में जहां भाजपा पहले ही सत्ता में है, वहां फ्री बिजली देना तो दूर की बात, लोगों को सिक्योरिटी चार्ज लगाकर भारी भरकम बिजली बिल भेजे जा रहे हैं।

गरीब परिवारों के बिजली बिल भी हजारों के आ रहे हैं। लोगों को यह समझ नहीं आ रहा कि वह अपनी कमाई से परिवार का पेट पालें या भारी भरकम बिजली बिल भरकर सरकार की जेबें भरें। मनदीप ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के इस दोगले रवैये को किसी सूरत में मंजूर नहीं करेगी। जब तक सरकार सिक्योरिटी चार्ज लगाने का तानाशाही फरमान वापस नहीं लेती, तब तक कोई बिल नहीं भरा जाएगा।

इसके अलावा नए स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करते हुए मनदीप नथवान ने कहा कि जब पुराने मीटर सही चल रहे हैं तो नए मीटरों पर करोड़ों खर्च करने का कोई औचित्य नहीं है। दूसरा यह स्मार्ट मीटर पहले के मीटरों की अपेक्षा काफी तेज चलते हैं। जहां-जहां यह मीटर लगाए गए हैं, वहां लोगों के भारी-भरकम बिल आ रहे हैं, जो कि जनता की सीधी लूट है।

उन्होंने कहा कि किसान संघर्ष समिति किसी सूरत में न तो चिप वाले स्मार्ट मीटर लगने देगी और न ही पुराने मीटर उखाड़ने दिए जाएंगे। अगर सरकार ने जबरदस्ती की तो इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली के अलावा अन्य मुद्दों को लेकर पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति ने आंदोनल तेज करने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में 2 जनवरी को रतिया विधायक का घेराव किया जाएगा। वहीं, 8 जनवरी को फतेहाबाद व 16 जनवरी को टोहाना के विधायक का किसान घेराव करेंगे। इस अवसर पर किसान नेता रविन्द्र हिजरावां, कमल बराड़, लवी बाठ, सुखदीप रंधावा, पाल संधू, सुख पंडाल, बृजलाल कड़वासरा सहित अनेक किसान मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story