यमुनानगर: जिला पुलिस उप अधीक्षक के खिलाफ किसानों ने किया प्रदर्शन
-- जिला पुलिस उप अधीक्षक कंवलजीत सिंह पर लगाया अभद्र व्यवहार का आरोप
यमुनानगर, 12 जून (हि.स.)। जिला पुलिस उप अधीक्षक मुख्यालय कंवलजीत सिंह के खिलाफ बुधवार को भाकियू (टिकैत) गुट के किसानों का गुस्सा फूट पड़ा । उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदेशाध्यक्ष रतनमान की अध्यक्ष्यता में बड़ी संख्या में किसान लघु सचिवालय में जिला पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने पहुंचे।
किसानों ने बुधवार को लघु सचिवालय के सामने जिला पुलिस उप अधीक्षक कंवलजीत सिंह द्वारा किसानों के साथ किए गए दुर्व्यवहार को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष रतन मान ने बताया कि लगभग एक महीना पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चुनावी रैलियां में सढौरा आ रहे थे। इस दौरान किसान अपनी मांगों को लेकर बिलासपुर चौक पर सड़क किनारे बैठे प्रदर्शन कर रहे थे। उस समय जिला पुलिस अधीक्षक कंवलजीत सिंह ने वहां बैठे किसानों के साथ अभद्र व्यवहार किया था और किसानों को धमकाया था। उन्होंने किसानों को वहां से उठ कर चले जाने के लिए कहा था।
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस उप अधीक्षक ने यह भी धमकाया था कि मैं तुम्हें दो साल से बर्दाश्त कर रहा हूं। तुम सबको जेल में डाल दूंगा। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक एक सरकारी कर्मचारी है और उसे इस दुर्भावना से या भाजपा का एजेंट बनकर किसानों को धमकी देना और इस तरह का आचरण करना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हम जिला पुलिस अधीक्षक से मांग करते है कि इस अधिकारी का तबादला किया जाए। अगर जिला पुलिस अधीक्षक ने इसको लेकर कोई निर्णय नहीं लिया तो हम इसे लेकर आगे की रणनीति बनाएंगे। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया ने किसानों को दो दिन का समय देकर जिला पुलिस उप अधीक्षक कंवल सिंह के सामने बात कर समाधान करने का आश्वासन दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार /अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।