फतेहाबाद: अनाज मण्डी की विभिन्न समस्याओं का लेकर मार्किट कमेटी सचिव से मिले किसान
फतेहाबाद, 9 अप्रैल (हि.स.)। गेहूं के सीजन में अनाज मण्डी में किसानों को होने वाली समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मार्केट कमेटी रतिया के सचिव से मिला। उनके सामने किसानों की समस्याओं को रखते हुए इनका समाधान करवाने की मांग की।
यूनियन के ब्लॉक प्रधान गुरलाल सिंह ने बताया कि रतिया शहर की अनाज मंडी में हर साल किसानों बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अनाज मण्डी में साफ-सफाई का बुरा हाल है। पीने के पीने की समस्या है। बाथरूम की सफाई न होने से भी किसानां को परेशानी होती है। इसके अलावा अनाज मण्डी में फसल लेकर आने वाले किसानों को समय पर बारदाना नहीं मिलता वहीं गेहूं की बोरियां अनाज मण्डी में रखे रहने से जगह-जगह जाम की स्थिति पैदा हो जाता है। घंटों किसान इस जाम में फंसे रहते हैं। उन्होंने गेहूं सीजन से पहले मण्डी में सफाई करवाने, पीने के पानी का प्रबंध करने, बाथरूम की सफाई करवाने, लोडिंग-अनलोडिंग समय पर करवान की मांग की। इसके अलावा यूनियन ने कहा कि अनाज मंडी में चौकीदार की व्यवस्था हो ताकि मंडी में होने वाली चोरियों को रोका जा सके। इस अवसर पर निर्भय सिंह, गुरलाल सिंह, गगन भुल्लर, कर्मजीत सिंह कम्मू, लहरी सिंह आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।