जींद: पराली जलाने को लेकर दर्जनों गांवों में प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

जींद: पराली जलाने को लेकर दर्जनों गांवों में प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च
WhatsApp Channel Join Now
जींद: पराली जलाने को लेकर दर्जनों गांवों में प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च


जींद, 24 नवंबर (हि.स.)। जुलाना क्षेत्र के गांव शादीपुर, ब्राह्मणवास, किलाजफरगढ़, हथवाला, पौली, लजवाना कलां, फतेहगढ़ आदि गांवों का प्रशासन ने शुक्रवार को दौरा किया और लोगों को पराली ना जलाने के लिए जागरूक किया।

जुलाना के नायब तहसीलदार प्रतीक कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेतों की पराली जलाने से एक ओर तो प्रदूषण फैलता है तो दूसरी ओर किसान के मित्र की कीट भी मर जाते हैं। जिससे भूमि की उर्वरता क्षमता कम हो जाती है। सरकार और कोर्ट के आदेशानुसार पराली जलाना कानुनी अपराध है। जागरूकता के बावजूद अगर कोई किसान पराली को जलाता है तो उसको जुर्माना लगाया जाता है और एफआईआर भी करवाई जाती है।

जुलाना खंड में अब तक 17 किसानों को पराली जलाने पर जूर्माना लगाया जा चुका है और एक किसान पर एफआईआर करवाई गई है। कोई भी किसान अगर पराली जलाता है तो उसके खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। इस मौके पर कृषि विभाग के खंड अधिकारी डा. सुरजमल, थाना प्रभारी समरजीत, डायल 112 के कर्मचारी और फायर बिग्रेड के कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story