कैथल: धान की खरीद शुरू न होने से किसान नाराज, मार्केट कमेटी कार्यालय को लगाया ताला

WhatsApp Channel Join Now
कैथल: धान की खरीद शुरू न होने से किसान नाराज, मार्केट कमेटी कार्यालय को लगाया ताला


कैथल: धान की खरीद शुरू न होने से किसान नाराज, मार्केट कमेटी कार्यालय को लगाया ताला


कैथल, 27 सितंबर (हि.स.)। कैथल की मंडियों में धान की आवक शुरू होने के बाद खरीद ना होने से नाराज किसानों ने शुक्रवार को मार्केट कमेटी के कार्यालय को ताला घर दिया। किसानों ने मार्किट कमेटी के कार्यालय के बाहर नारेबाजी भी की। गुरुवार शाम को भी भारतीय किसान यूनियन धन्ना भगत के बैनर तले किसानों ने मार्केट कमेटी को ताला लगाया था। शुक्रवार दोपहर बाद मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने धान की खरीद शुरू कर दी। हरियाणा के कैथल जिले की अनाज मंडी में पिछले कई दिनों से धान की आपका शुरू हो गई है और मंडी में धान खुले आसमान के नीचे रखा हुआ है।

पहले हरियाणा सरकार ने 23 सितंबर से धान की खरीद की घोषणा की थी, परंतु खरीद की तारीख बढ़ाकर 1 अक्टूबर कर दी गई है। जिस वजह से किसान नाराज है। किसानों का कहना है कि उनकी फसल तैयार है, मंडी में खुले आसमान के नीचे रखी हुई है। मौसम खराब होने के कारण उन्हें अपनी फसल खराब होने का डर बना हुआ है। मंडी में एमएसपी पर खरीद नहीं हो रही है, क्योंकि सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है। अब किसानों की मजबूरी है या तो मैं अपनी फसल को कम दामों पर बेच दे या 1 तारीख का इंतजार करें, जो काफी मुश्किल है।

भारतीय किसान यूनियन धन्ना भगत के होशियार गिल ने बताया कि किसने की नाराजगी को देखते हुए मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने शुक्रवार दोपहर बाद धान की खरीद शुरू कर दी थी। अगर सरकार धान की खरीद में किसी तरह की कोताही करते हैं तो किस दोबारा मार्केट कमेटी के कार्यालय को ताला लगा देंगे। इस मौके पर राम मेहर प्योदा, सुंदर प्योदा, सतपाल दिलोंवाली, सुखपाल मोस्तरा, नरेश नैन, बाना सेगा किताब सिंह रेहड़ा, सुरेश खुराना, प्रदीप कुराबड़ मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story